W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aishwarya Neil Controvercy : Neil संग अनबन की खबरों पर फूटा Aishwarya का गुस्सा, कहा- "हर कोई Deserve नहीं..."

06:22 PM Oct 11, 2025 IST | Sneha Rai
aishwarya neil controvercy   neil संग अनबन की खबरों पर फूटा aishwarya का गुस्सा  कहा   हर कोई deserve नहीं
Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media
Advertisement

Aishwarya Neil Controvercy  : नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक रही है। लेकिन हाल ही में ऐसी खबरें उड़ी हैं कि नील को एक “मिस्ट्री गर्ल” के साथ स्पॉट किया गया है और इसे उनके और ऐश्वर्या के बीच तनातनी की वजह बताया जा रहा है। लेकिन सवाल ये है -ये मिस्ट्री गर्ल कौन है और क्या सच में उनकी वजह से उनमें अनबन हुई? इसी का जवाब देते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के मोके पर एक स्टोरी शेयर की जिसको लेकर लगातार फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं | इस पूरी कहानी को विस्तार से देखें।

ऐश्वर्या ने लगाई लोगो को फटकार

Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media
Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media

दरअसल कल करवा चौथ के मोके पर ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर चाँद की फोटो शेयर की जिसके बाद लोगो ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया लोगो ने ऐश्वर्या को ट्रोल करते हुए कहा की बिना हस्बैंड के करवा चौथ मना रही हो और फिर इसी पर ऐश्वर्या ने लोगो को करारा जवाब देते हुए कहा की किसी के कुछ भी कहने से मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता और इसी बात पे कुछ फैंस ने ये भी कहा की ऐश्वर्या नील को सपोर्ट कर रही हैं | ये भी कहा जा सकता है की ऐश्वर्या और नील के बीच जो आपसी अनबन थी वो अब प्यार में बदल चुकी है |

नील भट्ट को अनजान महिला के साथ स्पॉट किया गया

Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media
Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर सामने आई कि अभिनेता नील भट्ट को मुंबई की सड़कों पर एक अनजान महिला के साथ स्पॉट किया गया, उन्होंने पपराज़ी को देखकर नज़रें घुमाई, थोड़ी सी मुस्कान दी और फिर उस महिला से अलग दिशा में चल पड़े। हालांकि आगे जाके इस बात का भी खुलासा हुआ की वो लैजान महिला नील और ऐश्वर्या की एक कॉमन फ्रेंड है | कोई ऐसी दोस्त जिसे नील और ऐश्वर्या दोनों जानते हों।

Aishwarya Neil Controvercy : ऐश्वर्या-नील के बीच अनबन का कारण

Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media
Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media

नील के साथ स्पॉट हुई महिला की पहचान किनजल धामेचा बताया गया है, ऐश्वर्या-नील के बीच अनबन के कारण सिर्फ यह घटना नहीं, बल्कि पहले से घर का माहौल और आपसी विवाद बताया जा रहा है Neil और Aishwarya Sharma  पर्सनल लाइफ में आपसी सम्बन्ध बिगड़ने की वजह से भी दोनों के बीच विवाद का कारण बना है

Aishwarya Neil Marriage : 2021 में हुई थी नील और ऐश्वर्या की शादी

Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media
Aishwarya Neil Controvercy - Source : Social Media

इस शो में कपल ने देवर-भाभी की भूमिका निभाई थी.इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. उसके बाद इस कपल ने शादी कर ली.बता दें 2021 में नील और ऐश्वर्या ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक पारंपरिक राजस्थानी समारोह में शादी की थी.कपल को रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी और बिग बॉस 17 में साथ देखा गया था. बिग बॉस 17 में दोनों के झगड़ों ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया था.

Also Read :Pawan Singh Jyoti Controversy : “मेरी जैसी अभागन कोई और न बने,” Pawan Singh की पत्नी Jyoti ने रखा करवा चौथ का Vrat

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×