W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऐश्‍वर्या राय बच्चन ने सुपरस्टार रजनीकांत को देखते ही किया ये काम, फैंस कर रहे एक्ट्रेस की जमकर तारीफ

‘पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन पार्ट 1’ के ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट में ऐश्‍वर्या राय ने जैसे ही रजनीकांत को देखा, दौड़कर आगे आईं और पैर छूकर प्रणाम किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

01:45 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

‘पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन पार्ट 1’ के ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट में ऐश्‍वर्या राय ने जैसे ही रजनीकांत को देखा, दौड़कर आगे आईं और पैर छूकर प्रणाम किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ऐश्‍वर्या राय बच्चन ने सुपरस्टार रजनीकांत को देखते ही किया ये काम  फैंस कर रहे एक्ट्रेस की जमकर तारीफ

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन काफी वक्त बाद अपनी
अपकमिंग फिल्म पोन्नियन सेल्वन पार्ट-1 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस
फिल्म से अदाकारा काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। पोन्नियन
सेल्वन पार्ट-1 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, इस मौके पर कमल हासन और ऐश्वर्या के अलावा फिल्म की पूरी
स्टार कास्ट नजर आई।

Aishwarya Rai Calls Ponniyin Selvan A 'Precious Film': It's An Honour to  Work With Mani Ratnam Again

इस मौके पर साउथ सुपरस्टार रंजनीकांत बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करने पहुंचे थे।
पोन्नियन सेल्वन पार्ट-1 ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
है। वीडियो में ऐश्वर्या सुपरस्टार रजनीकांत के पैर छूती दिख रही है। इस वीडियो के
सामने आते ही लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए हैं।

रजनीकांत के फैंस ने बकरे की दी बलि, खून से किया 'Annaatthae' पोस्टर का  अभिषेक - Bollywood News AajTak

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत पोन्नियन सेल्वन पार्ट-1 के
निर्देशक मणिरत्नम से गले मिलते दिख रहे है। तभी उनकी नजर पीछे खड़ी ऐश्वर्या राय
पर पकड़ती है तो वह उन्हें देखकर मुस्कुराने लगते है। वहीं ऐश भी सुपरस्टार को देखते
ही तुरंत आगे आकर उनके पैर छूकर उन्हें प्रणाम करती हैं। ऐश्वर्या के ऐसा करते ही
इवेंट में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है।

वहीं इस वीडियो के सामने आते ही फैंस एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक
यूजर ने लिखा- बॉलीवुड में रहने के बाद संस्कृति को बनाए रखने वाले कुछ लोगों का
धन्यवाद। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय बच्चन कर्नाटक से हैं, वह अपनी संस्कृति को नहीं भूली हैं। एक अन्य
यूजर ने लिखा- शायद यही वजह है कि ये बॉलीवुडिया उन्हें कास्ट नहीं कर रहे हैं।

इस दौरान पूर्व मिस वर्ल्ड ने मंच से रजनीकांत और कमल हासन का भी शुक्रिया
किया और कहा, ‘रजनी और कमल सर- आप दोनों का यहां होना हम सभी
के लिए सपने जैसा है। हम सब आप दोनों के स्‍टूडेंट और फैन रहे हैं और हमेशा के लिए
ऐसे ही रहेंगे। बता दें कि रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन ने
फिल्म ‘रोबोट‘ में एकसाथ काम किया था।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×