W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aishwarya Rai Birthday Special: 52 की हुई बॉलीवुड क्वीन Aishwarya Rai Birthday, जाने उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ किस्से

12:29 PM Nov 01, 2025 IST | Anjali Dahiya
aishwarya rai birthday special  52 की हुई बॉलीवुड क्वीन aishwarya rai birthday  जाने उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ किस्से
Aishwarya Rai Birthday Special
Advertisement

Aishwarya Rai Birthday Special: बॉलीवुड और दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वालीं Aishwarya Rai आज भी लोगों की फेवरेट हैं। उनका नाम जब भी जुबां पर आता है, लोग उनके ग्लैमर, स्मार्टनेस और सादगी की तारीफ करने लगते हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। लेकिन, ऐश्वर्या के करियर में कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो भारी बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाईं।

Aishwarya Rai Birthday Special: जाने Aishwarya Rai ज़िन्दगी से जुड़े कुछ किस्से 

ऐश्वर्या राय का करियर

Aishwarya Rai Birthday Special
Aishwarya Rai Birthday Special( Source: Social Media)

Aishwarya Rai का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। उनका बचपन साधारण परिवार में बीता, लेकिन बचपन से ही उनमें पढ़ाई और कला के प्रति गहरी रुचि थी। ऐश्वर्या ने नौवीं क्लास में ही कैमलिन कंपनी के लिए मॉडलिंग शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने पेप्सी, फ्रूटी और कई बड़े विज्ञापनों में काम किया। इन विज्ञापनों ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई और लोग उनके चेहरे को पहचानने लगे। मॉडलिंग में काम करते हुए ही उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स की दुनिया में कदम रखा। साल 1994 में उन्होंने मिस इंडिया की उपविजेता बनने के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह जीत उनके करियर का बड़ा मोड़ साबित हुई।

ऐश्वर्या की सुपरहिट फिल्में

Aishwarya Rai Birthday Special( Source: Social Media)
Aishwarya Rai Birthday Special( Source: Social Media)

Aishwarya Rai ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में 'ताल', 'देवदास', 'धूम 2', 'गुरु', जोधा अकबर', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'पोन्नियिन सेलवन 1' और 'पोन्नियिन सेलवन 2' भी शामिल है। ऐश्वर्या ने 50 से ज्यादा फिल्में कीं, जिनमें कई सुपरहिट रहीं। उनकी फिल्में न सिर्फ हिट हुईं, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की। ऐश्वर्या को अभिनय के लिए कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।

कम फिल्मों में करती हैं काम

Aishwarya Rai Birthday Special( Source: Social Media)
Aishwarya Rai Birthday Special( Source: Social Media)

बता दें कि Aishwarya Rai भले ही अब तक 50 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं लेकिन अब कम से कम काम करती हैं और काफी प्राइवेट जिंदगी जीती हैं। मीडिया और सोशल मीडिया की लाइमलाइट से दूर ऐश्वर्या बीते 2 साल पहले मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्विन में नजर आई थीं। इसके बाद से अभी तक कोई भी फिल्म में नहीं दिखी हैं। अब फैन्स को जल्द ही अपनी पसंदीदा स्टार को एक बार फिर पर्दे पर देखने की तमन्ना है। आज जन्मदिन पर लोगों ने ऐश्वर्या को सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

Also Read: Baahubali The Epic BO Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘बाहुबली’, जाने कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×