Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस डायरेक्टर की ऐश्वर्या राय पर थी बुरी नियत,मैनेजर ने बचाया

NULL

06:27 PM Apr 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

मी टू कैंपेन के साथ भारतीय फिल्म कलाकारों के जुड़ने का सिलसिला जारी है कई फिल्मी कलाकारों ने कार्यस्थल या बचपन के दिनों में यौन शोषण का शिकार होने की बात स्वीकार की है। अभी कुछ ही दिन बीते जब अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस डेजी ईरानी ने अपनी आप बीती को दुनिया के सामने रखा था 67 वर्षीय एक्ट्रेस ने जब अपने साथ 6 साल की उम्र में हुए रेप के बारे में बताया तो लोगों के होश उड़ गए।

Advertisement

वहीं अब बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी मी टू कैंपेन पर बड़ा बयान दिया है गौरतलब है कि मी टू कैंपेन के तहत ही ऐश्वर्या के मैनेजर ने हॉलीवुड के एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर ऐश्वर्या पर बुरी नियत रखने का खुलासा किया था और बताया था कि वो किस तरह से इंडस्ट्री में होने वाले शोषण से बची थी।

दरअसल हाल ही में ऐश्वर्या राय एक ब्रांड से जुड़ी डील के लिए सिडनी पहुंची थीं, यहां मीडिया से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने #MeToo मूवमेंट पर अपनी राय खुलकर बात रखी है । ऐश्वर्या ने कहा कि , ‘इससे मुद्दे से जुड़ी बहुत सी बातें लोगों ने शेयर की हैं, अच्छी बात ये है कि लोग इस बारे में खुलकर बात कर रहे हैं।’

ऐश्वर्या का कहना है कि  ‘मुझे नहीं लगता कि ये मुद्दा दुनिया के एक कोने में सिमट जाएगा, बल्कि ये तो हर जगह बिजनेस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने का जरिया बना है। लोग इसके बारे में सोच रहे हैं और निडर होकर बात कर रहे हैं।’बता दें कि कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय के मैनेजर सिमोन शेफील्ड ने बताया था कि कैसे हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन ने उनकी क्लाइंट को मोलेस्ट करने की कोशिश की थी।

सिमोन के अनुसार, ‘उस वक्त मैं ऐश्वर्या का मैनेजर था.. जब हार्वे ने कई बार ऐश्वर्या के साथ अकेले में समय बिताने की कोशिश की.. ‘उसने कई बार ऐश्वर्या के साथ चल रहे मीटिंग के दौरान मुझसे वहां से चले जाने को कहा, पर मैंने हर बार उसे मना किया। यहां तक कि जब हम लोग उसके ऑफिस से बाहर आने लगे तो वो मुझे एक किनारे में ले गया और पूछा, मैं ऐश्वर्या के साथ अकेले में समय बिताने के लिए क्या करूं।

ऐसे में जब मैं और ऐश्वर्या होटल से लौट आए, तो मैंने हार्वे को बहुत गंदा सा गिफ्ट भेजकर उसे शुक्रिया कहा था।’ऐश्वर्या राय के मैनेजर सिमोन शेफील्ड ने यहां तक कहा था कि ‘इसके बाद उसने मुझे डराने-धमकाने की कोशिश भी की थी। उसने मुझसे कहा कि वो दुबारा मेरे साथ कभी काम नहीं करेगा।

अब मैं उससे क्या कहता,वहीं मैं ये सब कहीं छपवा भी नहीं सकता था। पर मैं अपने क्लाइंट के साथ बदसलूकी करने की इजाजत भी किसी को नहीं दे सकता।’वैसे आपको बता दें कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन वही शख्स है जिस पर हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायक (51) ने भी सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था।

इस मामले में सलमा ने तो न्यूयॉर्क टाइम्स में बाकायदा आर्टिकल लिखकर विंस्टीन के  करतूतों का खुलासा किया था। साथ ही सलमा ने विंस्टीन पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए थें ।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

 

 

Advertisement
Next Article