ऐश्वर्या सखूजा ने सालो बाद किया रिवील, जस्टिन बीबर की तरह एक्ट्रेस का भी आधा चेहरा हुआ था पैरालाइज
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे आजतक उन्होंने दुनिया से छिपा कर रखा है। अब एक्ट्रेस ने 8 साल पुराना वो सच बताया है जो शायद ही आपको पता होगा। ऐश्वर्या का कहना है कि 2014 में वह रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी का शिकार हुई थी।
04:14 PM Jun 20, 2022 IST | Desk Team
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा ने शो ‘सास बिना ससुराल’ से इंडस्ट्री मे काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली। एक्ट्रेस कई शोज मे नज़र आ चुकी है। लेकिन अब उन्होंने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे आजतक उन्होंने दुनिया से छिपा कर रखा है। अब एक्ट्रेस ने 8 साल पुराना वो सच बताया है जो शायद ही आपको पता होगा। ऐश्वर्या का कहना है कि 2014 में वह रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी का शिकार हुई थी।
Advertisement
जिसके चलते उनके चेहरे पर पैरालिसिस हो गया था। बीमारी की वजह से उनका आधा चेहरा फ्रीज ही हो गया था, यह घटना उनके साथ तब हुई थी जब वह टीवी शो ‘मैं ना भूलूंगी’ की शूटिंग कर रही थीं। ऐश्वर्या सखुजा ने उस मुश्किल वक्त को याद करते हुए कहा, ‘हम उस वक्त बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहे थे क्योंकि शो में वेडिंग सीक्वेंस आने वाला था। मुझे अच्छी तरह याद है कि मेरी अगले दिन दोपहर दो बजे की शिफ्ट थी।’
एक्ट्रेस ने बताया ‘उससे एक रात पहले रोहित मुझसे पूछते रहे कि मैं उनकी तरफ आंख क्यों मार रही हूं। मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं, इसलिए उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। अगली सुबह जब मैं ब्रश करने गई तो मैं कुल्ला करते वक्त मुंह में पानी भी होल्ड नहीं कर पाई। मुझे लगा कि शायद ऐसा स्ट्रेस की वजह से ऐसा हो रहा है।’
आगे एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मेरी हालत देखकर मेरी दोस्त यानी पूजा शर्मा ने नोटिस किया कि मेरे चेहरे में कुछ गड़बड़ है और उसने मुझे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी।’ बता दें कि पूजा शर्मा उन दिनों ऐश्वर्या सखूजा की फ्लैटमेट हुआ करती थीं। इसके बाद वह डॉक्टर से मिलीं और तब उन्हें पता चला कि उनके चेहरे पर पैरालिसिस हुआ है। तब डॉक्टर ने ऐश्वर्या सखुजा से एमआरआई करवाने के लिए कहा।
ऐश्वर्या सखुजा ने बताया कि उन्होंने टीम में किसी को बताए बिना शो का शूट जारी रखा। ऐश्वर्या सखुजा ने जब अगले दिन स्कैन करवाया तो उसमें पता चला कि ऐक्ट्रेस को रामसे हंट सिंड्रोम हुआ है और अब उन्हें स्टेरॉयड्स पर रहना पड़ेगा। ऐश्वर्या के मुताबिक, चूंकि शेड्यूल एकदम टाइट था, इसलिए वह छुट्टी नहीं ले पाईं और लगातार शूट करती रहीं।
ऐश्वर्या सखुजा को पूरी टीम का बहुत सपोर्ट मिला। सीक्वेंस इस तरह शूट किए गए जिससे कि एक्ट्रेस का आधा चेहरा ही नजर आए। ऐश्वर्या के मुताबिक, हेवी स्टेरॉयड्स की वजह से बहुत मुश्किल हो रहा था। वह रो पड़ती थीं क्योंकि चेहरा ही उनके लिए सबकुछ था। लेकिन ऐश्वर्या सखुजा एक महीने में ही इस सिंड्रोम से ठीक हो गईं और वापस काम पर लौट आईं।
Advertisement