For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऐश्वर्या का सवाल तेज प्रताप से: मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?

ऐश्वर्या ने तेज प्रताप को कटघरे में खड़ा किया

04:50 AM May 26, 2025 IST | Aishwarya Raj

ऐश्वर्या ने तेज प्रताप को कटघरे में खड़ा किया

ऐश्वर्या का सवाल तेज प्रताप से  मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की

तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। उनके लगातार बदलते रिश्तों के बीच अब उनकी पहली पत्नी ऐश्वर्या का दर्द भी सामने आया है। ऐश्वर्या ने खुलकर लालू यादव परिवार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है, “मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की?” इस बयान के बाद से पूरे लालू परिवार में खलबली मच गई है। तेज प्रताप पर पहले से ही तलाक का केस लंबित है, और अब उनका नाम दो और महिलाओं से जोड़ा जा रहा है। पहले अनुष्का यादव, जिनके साथ तेज प्रताप ने अपनी तस्वीरें साझा कर संबंधों का खुलासा किया, और अब एक तीसरी का नाम महिला सामने आया है।

अनुष्का यादव संग खुले रिश्ते, पर मामला यहीं नहीं थमता

अनुष्का यादव संग खुले रिश्ते, पर मामला यहीं नहीं थमता

तेज प्रताप ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुष्का यादव को अपनी गर्लफ्रेंड बताया और उनकी तस्वीरें भी साझा कीं। इससे पहले ऐश्वर्या राय से उनका रिश्ता तलाक की कगार पर है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया अब भी अधूरी है। अनुष्का के साथ रिश्ते को लेकर जहां आरजेडी परिवार में तनाव है, वहीं तेज प्रताप के इस व्यवहार से राजनीतिक नुकसान की आशंका भी गहराती जा रही है। तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य इससे दूरी बना चुके हैं।

कौन हैं निशु सिन्हा?

अब सोशल मीडिया पर एक तीसरी लड़की—निशु सिन्हा—का नाम भी चर्चा में है। वायरल हुई एक कथित चैट में दावा किया गया है कि तेज प्रताप यादव मालदीव की यात्रा पर अनुष्का के साथ नहीं, बल्कि निशु सिन्हा के साथ गए थे। इस चैट में अनुष्का किसी से बातचीत में इस बात का खुलासा करती नजर आ रही हैं। हालांकि इन चैट्स की पुष्टि न्यूज18 इंडिया नहीं करता, लेकिन इस विवाद ने तेज प्रताप की छवि को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है।

आरजेडी ने किया किनारा

आरजेडी ने किया किनारा

तेज प्रताप यादव के इन व्यक्तिगत विवादों का असर अब राजनीति में भी दिखने लगा है। पार्टी और परिवार से उन्हें बाहर किए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी नेतृत्व अब तेज प्रताप की गतिविधियों से असहज महसूस कर रहा है और उन्हें लेकर भविष्य की रणनीति पर विचार कर रहा है।

‘अनुष्का ही नहीं कई लड़कियों से है…’, मामा Sadhu Yadav ने खोली Tej Pratap की पोल पट्टी

ऐश्वर्या की चुप्पी टूटी, सामने आया दर्द

ऐश्वर्या ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी है और अपने टूटे रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए हैं। उनका दर्द सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। लोग पूछ रहे हैं—तेज प्रताप की ज़िंदगी में आख़िर सच क्या है? यह निजी विवाद अब लालू यादव परिवार के लिए न केवल पारिवारिक संकट है, बल्कि राजनीतिक नुकसान की चेतावनी भी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×