टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Ajay Devgan और Sidharth Malhotra स्टारर ‘Thank God’ की बढ़ी मुश्किलें, इस देश में रिलीज नहीं होगी फिल्म

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के साथ साथ इस फिल्म को कुवैत में बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म को कुवैत सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है, जिस वजह से अब यह फिल्म कुवैत में रिलीज नहीं हो पाएगी।

04:14 PM Sep 17, 2022 IST | Desk Team

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के साथ साथ इस फिल्म को कुवैत में बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म को कुवैत सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है, जिस वजह से अब यह फिल्म कुवैत में रिलीज नहीं हो पाएगी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। इस साल रिलीज हो रही ज्यादातर फिल्में या तो
बॉयकॉट का शिकार हो रही है या फिर अपने खिलाफ विरोध को झेल रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ तो बॉयकॉट की भेट चढ़ गई, तो वहीं अक्षय कुमार की
फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को भी काफी विरोध झेलना पड़ा, जिसका सीधा सीधा असर फिल्म की कमाई
पर हुआ। इसके बाद फिल्म ‘
ब्रह्मास्‍त्र’ को भी बॉयकॉट करने की मांग की गई। इन सबके
बाद भी यह दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। अजय देवगन की फिल्म
थैंक गॉड’ भी अब रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।

Advertisement

अजय देवगन और
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म
थैंक गॉड’ का
धमाकेदार ट्रेलर लोगों के सामने आ गया है। ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आ रहा है,
लेकिन अब फिल्म की रिलीज के पहले ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया
गया है। सोशल मीडिया पर विरोध होने के साथ ही फिल्म को लेकर कायस्थ समुदाय के
लोगों ने अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
इनका मानना है कि फिल्म से उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है। इस मामले
में अब आने वाले कुछ दिनों में सुनवाई भी होने वाली है। 

अजय देवगन और
सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के साथ साथ इस फिल्म की मुश्किलें
यहीं खत्म नहीं हो रही है। कुवैत में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो, फिल्म
थैंक गॉड’ को कुवैत के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है, जिस वजह से अब यह फिल्म कुवैत में
रिलीज नहीं हो पाएगी। इसके साथ ही भारत में भी लगातार 
फिल्म को विरोध का सामना
करना पड़ रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा विरोध कर्नाटक में देखने को मिल रहा है। अब हिंदू
जनजागृति समिति ने कर्नाटक में फिल्‍म को बैन करने की मांग की है।

फिल्म थैंक गॉड’ इंदर कुमार के डायरेक्शन
में बनीं है,जिसका ट्रेलर
9 सितंबर को रिलीज
हुआ था। ट्रेलर देखने के बाद ही इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। फिल्म के
ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म में अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ के किरदार में नजर आने
वाले है, जो सबके पाप और पुण्य का हिसाब रखते हैं
ट्रेलर रिलीज होने के बाद
कायस्थ समुदाय के लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि यह फिल्म एक विशेष समुदाय
के खिलाफ नफरत फैलाती है। साथ ही लाभ कमाने और टीआरपी रेटिंग के लिए फिल्म में
आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल किया गया है।

बता दे कि फिल्म थैंक गॉड 24 अक्टूबर को बॉक्स
ऑफिस पर रिलीज होने वाली है
, जिसमें अजय देवगन,
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली है। साथ ही इस फिल्म का एक
गाना ‘मनिके’ अभी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नोरा
फतेही नजर आ रही है। इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री तो लोगों को खूब पसंद रही है,
लेकिन अब फिल्म को लेकर हो रहे विवाद ने मेकर्स की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Advertisement
Next Article