तान्हाजी के लिए अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड, वाइफ काजोल ने ट्वीट कर कह दी ये बात
अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर काजोल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर तान्हाजी की पूरी टीम को दि बधाई. बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘तान्हाजी’ छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की लिस्ट में फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने तीन अवॉर्ड अपने नाम किए है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।
फिल्म में एक्टर के काम की जमकर तारीफ हो रही है। हर कोई अजय को बधाई दे रहा है।
ऐसे में अब उनकी वाइफ और एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट
किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
अजय को काजोल ने दी बधाई
अपने पति अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर काजोल ने अपने ट्वीट कर
लिखा, टीम तान्हाजी ने 3 राष्ट्रीय
पुरस्कार जीते। बहुत खुश और गर्व। बेस्ट एक्टर अजय देवगन। खास बात यह है कि इस
फिल्म में काजोल ने ही अजय की पत्नी का रोल निभाया था। काजोल का रोल भले ही छोटा
था मगर दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया।
वहीं वाइफ काजोल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अजय देवगन ने लिखा, आपको भी बधाई। फिल्म में आपकी उपस्थिति ने इसे
एक अतिरिक्त आयाम दिया। अजय और काजोल हमेशा ही एक दूसरे को इसी तरह सर्पोट करते
नजर आते है। वहीं शादी के इतने सालों बाद आज भी इनके बीच का प्यार उसी तरह बरकरार
है।
तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है तान्हाजी
ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति
तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है। 17वीं शताब्दी पर आधारित इस फिल्म के लिए नचिकेत बर्वे और महेश शेरला ने
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार भी जीता। फिल्म सैफ अली खान भी अहम रोल
में दिखाई दिए थे।
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तमिल भाषा की “सोरारई पोटरु” ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली “तान्हाजी: द अनसंग वारियर” ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार जीता है।