अजय देवगन की लाडली लंदन में देर रात अपने इस खास दोस्त के साथ आई नजर, जानिए कौन है ये मिस्ट्री बॉय
न्यासा की दुआ लीपा का म्यूजिक कॉन्सर्ट से कुछ पार्टी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है न्यासा लदंन की नाइट लाइफ को अपने दोस्तों के साथ काफी एन्जॉय कर रही हैं।
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड कपल माने जाते हैं।
इनकी शादी को काफी साल हो चुके है और आज भी इनके बीच का प्यार उसी तरह बरकरार है,
जो किसी ना किसी तरह से जग जाहिर होता रहता है। इस पावर कपल की बेटी न्यासा भले ही
लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन वो किसी ना किसी तरह से चर्चा में बनी रहती है।
न्यासा उन स्टारकिड्स में आती है जो अपने फिल्मी डेब्यू से पहले ही दर्शकों के
बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर न्यासा की ग्लैमरस फोटो और
वीडियो वायरल होते रहते है। एक बार फिर न्यासा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से
फैल रही है जिनमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है।
दरअसल, इन दिनों न्यासा लंदन में है और अपने दोस्तों
के साथ खूब पार्टी कर रही हैं। इसी बीच स्टारकिड दुआ लीपा का म्यूजिक कॉन्सर्ट
अटेंड करने पहुंची थी। जिसकी फोटोज उनके दोस्त ओरहान अवात्रामणि ने अपने
इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। जिसमें न्यासा एक आलीशान क्लब में अपने दोस्तों
के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का डीप नेक क्रॉप टॉप और डेनिम
कैरी की है। जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं। लास्ट फोटो में न्यासा अपने दोस्त
के साथ लंदन की सड़कों पर घूमती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता
है कि न्यासा लदंन की नाइट लाइफ को काफी
एन्जॉय कर रही हैं।
ओरहान ने फोटोज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दुआ लीपा गाना गाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो पर बॉलीवुड के कई
सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पोस्ट पर कमेंट कर
लिखा, ‘चलो तुमने पोस्ट किया।‘ तो वहीं रिद्धिमा कपूर ने
लिखा- ‘ऑबसेस्ड।‘
बता दें, नीसा सिंगापुर में यूनाइटेड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट
एशिया से पढ़ाई कर रही हैं। वह हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2022 में नजर आई थीं। डिजाइनर
मनीष मल्होत्रा ने उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। जिसमें उनके आउटफिट
और रैम्प वॉक को काफी पसंद किया गया था।