W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तब्बू से फ्लर्ट करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, अजय देवगन ने कर दी कॉमेडियन की बोलती बंद

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है… शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन दिख रहे है। इस दौरान कॉमेडियन तब्बू से एक सवाल पूछ लेते है जिसका जवाब अजय देते है।

04:07 PM Nov 13, 2022 IST | Desk Team

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है… शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन दिख रहे है। इस दौरान कॉमेडियन तब्बू से एक सवाल पूछ लेते है जिसका जवाब अजय देते है।

तब्बू से फ्लर्ट करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी  अजय देवगन ने कर दी कॉमेडियन की बोलती बंद

द कपिल शर्मा शो टीवी की दुनिया का सबसे ज्यादा फेमस कॉमेडी शो है। कपिल शर्मा
शो की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी फैली हुई है।
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में दृश्यम 2 की स्टार कास्ट बतौर गेस्ट नजर आने वाली है। तब्बू, अजय
देवगन और श्रिया सरन के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा मस्ती करने दिखेंगे। जहां तब्बू
के साथ कपिल शर्मा को फ्लर्ट करता देख अजय कॉमेडियन से कुछ ऐसा कह देते है जिसे
सुनकर कपिल की बोलती बंद हो जाती है।

दरअसल, कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दृश्यम 2 स्पेशल एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो की
शुरुआत में मरुन कोर्ट में कपिल शर्मा गाना गाते नजर आते है तभी तब्बू स्टेज पर
एंट्री लेती है और उन्हें देखकर कपिल गले मिलकर उनका स्वागत करते हैं तभी अजय की
एंट्री होती है जिन्हें देखकर कपिल जल्दी से पीछे होने लगते हैं।

वीडियो में आगे कपिल, तब्बू से फ्लर्ट
करते हुए कहते है
, तब्बू मैं आपसे
एक बात कहना चाहता हूं. आपकी आंखें बहुत नशीली हैं, आपकी आंखों में देखकर बंदा
ड्रंक एंड ड्राइव के केस में अंदर हो सकता है। कपिल शर्मा की बातें सुनने के बाद अजय
देवगन कॉमेडियन से कहते हैं कि और मेरी आंखों में गन्ने का जूस भरा हुआ है।

Tabu

अजय की बात सुनते ही वहां मौजूद सब लोग जोर से हंसने लगते हैं जबकि कपिल शर्मा
का मुंह बन जाता है। कुछ वक्त पहले अपनी फिल्म थैंकगॉड के प्रमोशन के लिए भी अजय
देवगन सिर्फ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। अजय देवगन कपिल के शो में पहले अपनी
वाइफ काजोल के साथ भी पहुंचे थे। उस समय भी अजय ने कपिल की जमकर टांग खिचांई की
थी।

Drishyam 2: Ajay Devgn Drops Intriguing Poster As He Announces Trailer Release Date of Film; Check Here

बता दें कि दृश्यम 2
18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने
वाली है।  फिल्म में अजय देवगन के अलावा
, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी हैं। जहां पहले भाग का निर्देशन दिवंगत निशिकांत
कामत ने किया था
, वहीं सीक्वल का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया
है। इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना पुलिस के किरदार में दिखने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×