W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कानूनी पंचड़े में फंसी अजय देवगन की 'Thank God' 'धार्मिक भावनाएं आहत' करने पर UP में केस दर्ज

बॉलीवुड फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में चित्रगुप्त महाराज का मजाक उड़ाने का आरोप है। जिसके चलते एक्टर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म के निर्देशक इंदर कुमार के खिलाफ जौनपुर की मजिस्ट्रेट एएम प्रथम मोनिका मिश्रा की कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

02:47 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में चित्रगुप्त महाराज का मजाक उड़ाने का आरोप है। जिसके चलते एक्टर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म के निर्देशक इंदर कुमार के खिलाफ जौनपुर की मजिस्ट्रेट एएम प्रथम मोनिका मिश्रा की कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

कानूनी पंचड़े में फंसी अजय देवगन की  thank god   धार्मिक भावनाएं आहत  करने पर up में केस दर्ज
Advertisement

अजय देवगन की अपकमिंग
फिल्म थैंक गॉड रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। हाल ही में फिल्म
का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर रिलीज के बाद ही फिल्म को लेकर पहले बायकॉट
की मांग उठी और अब उत्तर प्रदेश में केस फाइल हुआ है। यूपी के जौनपुर कोर्ट में डायरेक्टर इंद्र कुमार,
एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के
खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Thank God Hindi Movie (2022) Full Star Cast & Crew, Wiki, Story, Release  Date, Budget, Box

बता दें कि वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने कोर्ट फिल्म थैंक गॉड के निर्देशक और एक्टर्स पर
मजिस्ट्रेट एएम प्रथम
मोनिका मिश्रा की अदालत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में याचिका दाखिल
की है। हिमांशु श्रीवास्तव ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह और सूर्या
सिंह के जरिए दायर किया है। वही याचिकाकर्ता का बयान 18 नवंबर को दर्ज किया जाएगा।

Thank God Trailer: Ajay Devgn As Chitragupta Plays 'Game Of Life' With  Common Man Sidharth Malhotra

हिमांशु श्रीवास्तव ने अपनी याचिका में कहा कि फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में अजय देवगन सूट पहने हुए चित्रगुप्त का किरदार
निभाते नजर आ रहे हैं और एक सीन में वह चुटकुले सुनाते और आपत्तिजनक भाषा का
इस्तेमाल करते दिखे हैं। याचिका में कहा गया है, “चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है और वह एक आदमी के
अच्छे और बुरे कर्मों का रिकॉर्ड रखते हैं। देवताओं का ऐसा चित्रण एक अप्रिय
स्थिति पैदा कर सकता है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।”

Thank God Movie: Budget, Hit or Flop, Box Office Collection Day Wise,  Prediction | MT Wiki India | Box Office Collection with Hit or Flop  Predictions

दरअसल, थैंक गॉड के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ के चरित्र के एक कार दुर्घटना में
होने से होती है। फिर भगवान चित्रगुप्त द्वारा जीवन का खेल में होता है, चित्रगुप्त के किरदार में अजय देवगन नजर आ रहे
हैं। इस समय अजय देवगन सिद्धार्थ से कहते हैं, तुम जानते हो इंसानों की सबसे बड़ी गलती क्या है? तुम भगवान को तो मानते
हो, लेकिन भगवान की एक नहीं
मानते। 

Filmy Friday: With Thank God, MayDay, Attack, Indian 2 and others, Rakul  Preet is set to dominate in Bollywood and south

बता दें कि फिल्म थैंक गॉड अगले महीने 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस
फिल्म में अजय और सिद्धार्थ के अलावा नोरा फतेही भी नजर आएंगी। फिल्म में नोरा
फतेही और रकुल प्रीत भी अहम रोल में दिखाई देंगी। फिल्म को इंद्र कुमार ने
डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार,
कृष्ण कुमार ने मिलकर
प्रोड्यूस किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×