W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ajay Devgn की 'Raid 2' को मिली नई रिलीज डेट, शेयर किया इस सीक्वल का पोस्टर

Ajay Devgn की फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर बड़ा अपडेट है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और इसकी रिलीज तारीख का ऐलान किया.

04:25 AM Dec 04, 2024 IST | Anjali Dahiya

Ajay Devgn की फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर बड़ा अपडेट है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और इसकी रिलीज तारीख का ऐलान किया.

ajay devgn की  raid 2  को मिली नई रिलीज डेट  शेयर किया इस सीक्वल का पोस्टर

1 मई, 2025 को होगी रिलीज

मोस्टअवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज को लेकर लेटेस्ट पोस्टर ने फैंस को एक्साइट कर दिया है. जानकारी के अनुसार अपकमिंग फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेष देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, वरुण शर्मा, अरबाज खान के साथ अन्य स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे.फिल्म का निर्देशन करने के लिए राज कुमार गुप्ता तैयार हैं. फिल्म की कहानी राज कुमार गुप्ता के साथ आदित्य बेलनेकर, रितेश शाह ने लिखी है. रितेश शाह ‘पिंक’ और ‘एयरलिफ्ट’ की कहानी भी लिख चुके हैं.

Advertisement

साल 2024 में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने फिल्मों की झड़ी लगा दी। मार्च से लेकर नवंबर तक उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। आर माधवन के साथ सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ के साथ जहां उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला, वहीं इस साल ‘बाजीराव सिंघम’ का खाता रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ बंद होने वाला है।

इस बीच ही अजय देवगन की 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट पर से भी अब धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘रेड-2’ पिछले काफी समय से चर्चा में है। अब मेकर्स ने आखिरकार बता ही दिया कि अजय देवगन कब स्क्रीन पर अमय पटनायक बनकर लौटेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

इनकम टैक्स रेड पर बनी है मूवी

‘रेड 2’ साल 2018 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर ‘रेड’ की सीक्वल है. फिल्म ‘रेड’ का निर्देशन भी राजकुमार गुप्‍ता ने किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डीक्रूज, सानंद वर्मा और सौरभ शुक्‍ला अहम रोल में थे. फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्‍स ऑफिसर की भूमिका में थे, जिसका नाम अमय पटनायक रहता है. वहीं, सौरभ शुक्ला ‘ताउजी’ की भूमिका में रहते हैं. इनकम टैक्‍स रेड पर बनी ये फिल्‍म सच्ची घटना पर बेस्ड थी.

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×