करियर के शुरूआती दिनों के बारे में अजय ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 'जेल जाने' की बात पर कहा ये
अजय के इतने लम्बे फिल्मी करियर में उनका नाम कभी भी कंट्रोवर्सी से नहीं जुड़ा। फिल्मो में भले ही अजय बाघी और उग्र रहे हो लेकिन असल में वह बहुत शर्मीले और शांत इंसान है ।
11:38 AM Apr 15, 2022 IST | Desk Team
अपनी फिल्मो में एक्शन और खतरनाक स्टंट करने वाले निडर एक्टर्स में से एक है अजय देवगन। अजय का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। 90s में उनकी ज्यादातर फिल्मे एक्शन और ज़बरदस्त फाइट सीन से भरी रही है। फिल्मो में भले ही अजय देवगन काफी उग्र बिहेवियर रखते हो लेकिन असल ज़िन्दगी में अजय काफी शांत और सरल इंसान है।
Advertisement
अजय के इतने लम्बे फिल्मी करियर में उनका नाम कभी भी कंट्रोवर्सी से नहीं जुड़ा। फिल्मो में भले ही अजय बाघी और उग्र रहे हो लेकिन असल में वह बहुत शर्मीले और शांत इंसान है लेकिन हाल फिलहाल ही अजय ने कुछ ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी चौंक गए। अजय इस वक़्त अपनी आने वाली फिल्म रनवे 34 के प्रमोशन में बिजी है।
इसी फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में अजय ने खुलासा किया की वह अपनी जवानी में कुछ ऐसी हरकते कर चुके है जो काफी वाइल्ड थी। अजय से जब जेल जाने के बारे में पूछा गया तो इस बात का खुल कर जवाब देना उन्होंने सही नहीं समझा क्यूंकि वह एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर थे। लेकिन उन्होंने मज़ाकिया तौर पर उस बात कि तरफ इशारा किया जो उन्हके लिए सबके सामने खुलकर बोलने लायक नहीं थी।
अजय ने इस पर बात करते हुए कहा ” ओके एक इस बारे में बात नहीं करते है क्यूंकि यह हो चुकी बाते है। अब मेरी एक अच्छी इमेज है लोगो कि नज़रो में उसे बने रहने देना चाहिए। हमने अपनी जवानी में बहुत सी ‘वाइल्ड थिंग्स’ की है, हर कोई करता ही है “। गोलमाल एक्टर ने बताया की पहले इतनी पाबंदियां नहीं थी क्यूंकि सोशल मीडिया नहीं था।
अजय ने आगे कहा “हमारे टाइम पर मीडिया और कानून इतनी ‘दयालु’ और ‘भूल जाने’ वाली थी। कोई ज्यादा गौर नहीं करता था और लोगो तक बात नहीं पहुँच पाती थी। इसीलिए हम बच गए। आज के ज़माने में और तब में बहुत फर्क है। जो मस्ती और वाइल्ड चीज़े हमने की है आज की युथ नहीं कर सकती। ” उन्होंने आगे कहा कि ” उन्हें और उनकी कंपनी को कई मामलो में माफ़ी मिली है जो आज के कानून और मीडिया के ज़माने में आज के नौजवान नहीं कर पाएंगे। “
जब अजय से पूछा गया कि वह जेल गए है, अपनी जवानी में क्यूंकि वह एक एक्शन डायरेक्टर के बेटे है। अजय ने इसका जवाब देते हुए कुछ चीज़ो का ज़िक्र किया और बताया कि कुछ चीज़े उनके सामने नहीं हुई लेकिन लोगो ने पीठ पीछे बाते करनी शुरू कर दी थी ‘ ये एक्शन हीरो कैसे हो सकता है इसकी शकर भी हीरो जैसी नहीं है, बाप एक्शन डायरेक्टर है तो बना दिया हीरो। ”
आपको बता दे की अजय अपनी आने वाली फिल्म रनवे 34 के ज़ोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे है। उनकी ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े दिग्गज नज़र आने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माता दोनों अजय देवगन ने ही किया है।
Advertisement