Ajinkya Rahane फिर से हुए गोल्डन डक का शिकार, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
Ajinkya Rahane की काबिलियत पर किसी को भी कोई शक नहीं है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश नज़र आ रहा है। इस वक़्त रणजी ट्रॉफी में खेल रहा यह अनुभवी बल्लेबाज़ फिर से फेल हो गया है।
HIGHLIGHTS
- Ajinkya Rahane फिर से हुए फेल
- लगातार दूसरी बार हुए गोल्डन डक पर आउट
- नंबर 5 पर रहाणे के बाद श्रेयस आयर ने निभाई है भूमिका
- रहाणे खराब प्रदर्शन के बाद हुए थे टीम से ड्रॉप Advertisement
इस समय रणजी में मुंबई का सामना केरला से चल रहा है। पारी के दूसरी ही गेंद पर बल्लेबाज़ी करने आए रहाणे अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं, उन्हें बासिल थम्पी ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। अपने पिछले मैच में भी रहाणे आंध्र प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट बॉल पर आउट हो गए थे। कुछ समय पहले ही रहाणे ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी जीतना और 100 टेस्ट मैच खेलने का अपना लक्ष्य बताया था लेकिन इस समय उनकी फॉर्म उनका साथ बिलकुल भी नहीं दे रही है। रहाणे को इंग्लैंड सीरीज में वापसी का मौका मिल पायेगा यह तो वक़्त ही बताएगा, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 अभी भी भारत के लिए एक समस्या है।
रहाणे के फ्लॉप होने के बाद से ही उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, कुछ लोगों का मानना है कि रहाणे और पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप करने का फैसला एक दम सही है वहीं अजिंक्य रहाणे के फैंस इस समय एक दम शांत बैठे हुए हैं।