W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'टीम इंडिया को मेरी जरूरत थी’, रहाणे ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, बोला- उम्र नहीं, अनुभव मायने रखता है

11:00 AM Oct 27, 2025 IST | Rahul Singh Karki
 टीम इंडिया को मेरी जरूरत थी’  रहाणे ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना  बोला  उम्र नहीं  अनुभव मायने रखता है
Ajinkya Rahane Statement
Advertisement

Ajinkya Rahane Statement:  रणजी ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप ए मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक ठोकने के बाद अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। रहाणे ने चयन प्रक्रिया, अनुभव की अनदेखी और खिलाड़ियों के साथ संवाद की कमी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट खेलने की बात तो करते हैं, लेकिन जब चयन का वक्त आता है तो वही खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर देते हैं।

Ajinkya Rahane Statement: 'उम्र एक संख्या है' - रहाणे

Ajinkya Rahane Statement
Ajinkya Rahane Statement (Source - Social Media)

37 वर्षीय रहाणे ने मैच के बाद कहा, “उम्र सिर्फ एक संख्या है। अगर आपके पास अनुभव है और आप घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो चयनकर्ताओं को उस पर ध्यान देना चाहिए। यह उम्र की नहीं, इरादे और जुनून की बात है खासकर रेड बॉल क्रिकेट में।”

रहाणे ने साफ कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भारतीय टीम को अनुभव की कमी महसूस हुई। उन्होंने कहा, "इतना क्रिकेट खेलने के बाद जब मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम से बाहर किया गया, तो लगा कुछ तो अलग है। मुझे वापसी के बाद और मौके मिलने चाहिए थे, लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई। फिर भी मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार था।"

Ajinkya Rahane Statement
Ajinkya Rahane Statement (Source - Social Media)

भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेलने वाले रहाणे ने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी की थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भी हिस्सा रहे थे।

माइकल हसी का दिया उदाहरण

Ajinkya Rahane on selection
Ajinkya Rahane Statement (Source - Social Media)

रहाणे ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, "देखिए, माइकल हसी ने 30 की उम्र के बाद डेब्यू किया था और फिर भी रन बनाए। रेड बॉल क्रिकेट में अनुभव बहुत मायने रखता है। मैं पिछले चार-पांच सीजन से लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं। कभी-कभी बात सिर्फ रनों की नहीं होती, बल्कि इरादे और विदेशी हालातों में मिले अनुभव की होती है।"

टीम से लंबे समय से बाहर रहने के बावजूद रहाणे का कहना है कि वे अब भी अपने खेल पर पूरी तरह केंद्रित हैं। उन्होंने कहा "मैं जानता हूं कि मैं कितना अच्छा खिलाड़ी हूं। मुझे बाहर क्या कहा जा रहा है, इससे फर्क नहीं पड़ता। कई लोग बिना समझे बातें करते हैं, लेकिन मैं सिर्फ अपने खेल और मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देता हूं।"

Also Read: I deserved better, more than a series: Ranji Trophy में प्रदर्शन के बाद karun Nair ने Selectors पर साधा निशाना

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×