Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नाराजगी की खबरों पर बोले अजित पवार-अपनी पार्टी से नाखुश नहीं और ना ही मुझे नजरअंदाज किया गया

दिल्ली में हुए अधिवेशन में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की नाराजगी देखने को मिली थी। नाराजगी की इन खबरों पर अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

04:34 PM Sep 12, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में हुए अधिवेशन में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की नाराजगी देखने को मिली थी। नाराजगी की इन खबरों पर अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अधिवेशन की मीटिंग में रविवार को हंगामा हुआ। दिल्ली में हुए अधिवेशन में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की नाराजगी देखने को मिली थी। नाराजगी की इन खबरों पर अजित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोमवार को कहा कि वह अपनी पार्टी से नाखुश नहीं हैं और ना ही पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया है।
Advertisement
दिल्ली में रविवार को हुई राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अजित पवार मंच से उठकर चले गये थे, इस मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने मामले को बेवजह तूल दिया। राकांपा नेता ने कहा कि वह केवल कुछ देर के लिए वॉशरूम गए थे।

कर्नाटक विधानसभा सत्र में धर्मांतरण विरोधी विधेयक लाने को तैयार बीजेपी, हंगामा होने की पूरी संभावना

बारामती से विधायक पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी पार्टी ने कभी मुझे नजरअंदाज नहीं किया। मैं पार्टी नेतृत्व से नाराज या निराश नहीं हूं। पार्टी ने मुझे प्रमुख पद दिये। मुझे उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष (विधानसभा में) बनाया गया।’’
रविवार को कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अजित पवार के संबोधित किए जाने की मांग के बीच वह मंच से उठकर चले गए और वापस नहीं लौटे। इससे यह अटकलें लगाई गईं कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल के बीच ‘‘शीत युद्ध’’ चल रहा है।
इस तरह की अटकलों को खारिज करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘‘मैं सुबह से ही मंच पर बैठा था। एक इंसान के लिए प्रसाधन जाने की आवश्यकता महसूस होना स्वाभाविक है। लेकिन, मीडिया ने इसे बेवजह तूल दिया।’’
Advertisement
Next Article