W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अजित पवार के बेटे Jay Pawar की सगाई आज, जानें कौन हैं पवार परिवार की नई बहू Rutuja Patil

पवार परिवार में खुशी का माहौल, जय पवार और रुतुजा पाटिल की सगाई

05:41 AM Apr 10, 2025 IST | Neha Singh

पवार परिवार में खुशी का माहौल, जय पवार और रुतुजा पाटिल की सगाई

अजित पवार के बेटे jay pawar की सगाई आज  जानें कौन हैं पवार परिवार की नई बहू rutuja patil
Advertisement

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई आज रुतुजा पाटिल से पुणे में हो रही है। इस खास मौके पर पवार परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। सगाई में केवल करीबी रिश्तेदार और कुछ खास पार्टी पदाधिकारी ही शामिल होंगे। सगाई से पहले जय और रुतुजा ने शरद पवार से आशीर्वाद लिया।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की 10, अप्रैल यानी आज सगाई होने वाली है। जय पवार की सगाई रुतुजा पाटिल से महाराष्ट्र के पुणे में हो रही है। इस खास मौके पर पूरा पवार परिवार एक साथ दिखाई देने वाला है। बता दें सगाई में केवल करीबी रिश्तेदारों और कुछ खास पार्टी पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है। जय पवार की सगाई को लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

शरद पवार से मिलकर लिया आशिर्वाद

सगाई से पहले जय पवार और रुतुजा पाटिल अपने दादा शरद पवार से भी मिले। उन्होंने मोदीबाग स्थित उनके घर पर मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद भी लिया और उन्हें अपनी सगाई में आने का आमंत्रण दिया। जय पवार और रुतुजा पाटिल ने शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से भी मुलाकात की। इस सगाई की सबसे खास बात है कि इस मौके पर चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार को एक साथ देखा जाएगा।

कौन हैं रुतुजा पाटिल

आपको बता दें जय पवार की होने वाली पत्नी रुतुजा पाटिल, सतारा के रहने वाले प्रवीण पाटिल की बेटी हैं। प्रवीण पाटिल एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं। रुतुजा पाटिल उच्च शिक्षित हैं। जय पवार और रुतुजा पाटिल पिछले कुछ वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। आपको बता दें अजित पवार  और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं- पार्थ पवार और जय पवार। अब पवार परिवार में एक रुतुजा पाटिल भी जुड़ गईं हैं।

सुप्रिया सुले ने शेयर की तस्वीरें

सांसद सुप्रिया सुले ने परिवार की इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि रुतुजा पाटिल अब पवार परिवार की बहू बनने जा रही हैं। उन्होंने जय पवार और रुतुजा पाटिल की शरद पवार से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

मुंबई के तेल माफिया सदरुद्दीन खान पर फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×