अकाली और आप पार्टी खेल रहे Fixed match : जाखड़
NULL
चंडीगढ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर आज निशाना साधते हुए कहा कि रोमणि अकाली दल और आप पार्टी विधानसभा में फिक्स्ड मैच खेल रहे हैं और अपने आपसी और अंदरूनी शक्ति संघर्षों के कारण उन्होंने विधानसभा को अखाड़ा बना डाला है।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रिपोर्टर को कहा कि सदन और अध्यक्ष की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए विपक्षी दलों से माफी की मांग की।
उन्होंने सुखबीर सिंह बादल से पूछा कि अब जब अकाली दल और आप में कथित गठजोड़ सामने आ गया है क्या वह केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का दावा वापस लेंग़े। जिन्होंने बिक्रम मजीठिया पर ड्रग स्मगलिंग का आरोप लगाया था। क्या वह स्पीकर के खिलाफ अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगेंग़े और क्या प्रकाश सिंह बादल विधानसभा में आकर विपक्ष का मोर्चा संभालेंगे।
उन्होंने अध्यक्ष से आम आदमी सदस्यों के प्रति भी नरमी बरतने और उन्हें प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया, क्योंकि वह पहली बार चुने गये हैं।