W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घडियाली आंसू बहाने की बजाये हरसिमरत बादल का घेराव करें अकाली : कांग्रेस

अकाली पट्रोल डीजल के दामों व राशन वितरण पर पंजाब सरकार खिलाफ मगरमछ के आँसू बहाने की बजाए हरसिमरत कौर बादल का धेराब करें। जिलाधीश कार्यलय में अकालियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान कोविंद 19 से बचने के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो पर हो करबाई।

12:03 AM Jul 08, 2020 IST | Shera Rajput

अकाली पट्रोल डीजल के दामों व राशन वितरण पर पंजाब सरकार खिलाफ मगरमछ के आँसू बहाने की बजाए हरसिमरत कौर बादल का धेराब करें। जिलाधीश कार्यलय में अकालियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान कोविंद 19 से बचने के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो पर हो करबाई।

घडियाली आंसू बहाने की बजाये हरसिमरत बादल का घेराव करें अकाली   कांग्रेस
लुधियाना  : अकाली पट्रोल डीजल के दामों व राशन वितरण पर पंजाब सरकार खिलाफ मगरमछ के आँसू बहाने की बजाए हरसिमरत कौर बादल का धेराब करें। जिलाधीश कार्यलय में अकालियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान कोविंद 19 से बचने के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो पर हो करबाई। यह मांग कांग्रेस के नेताओ ने जिलाधीश को भेजे ज्ञापन में करते हुए की। ज्ञापन में जिला कांग्रेस प्रधान अश्वनी शर्मा, परमिन्दर मेहता, संजय शर्मा, सरबजीत बंटी   ने रोष प्रगट करते हुए कहा कि पहले ही लुधियाना कोरोना पीडि़तों की सखया के हिसाब से नंबर वन पर चल रहा है। वही राजीनतिक ड्रामे बाजी कर अकाली द्वारा जिलाधीश कार्यलय में सोशल डिस्टेंस व मास्क के नियमों की सरेआम धज्जिया उड़ाई गई।जिसका विपरीत प्रभाव जनसाधारण पर पडऩा लाजमी है। वही आम लोगों में उक्त नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन द्वारा चलान काटना भी सवालों के घेरे में आ जाता है। कांग्रेस नेताओं ने अकाली नेताओ को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि आज देश मे डीजल पट्रोल से महंगा हो गया लेकिन केंद्रीय मंत्री हरसिमरत  कौर बादल ने किसी भी स्टेज पर इसका विरोध नही किया। उन्होंने राशन व नीले कार्डो पर हाय तौबा करने पर अकालियों पर आरोप लगाया कि यह गरीब व मजदूर की सहायता करने की बजाए उनका राजनीतिकरण करने पर तुले है।जबकि कैप्टन सरकार ने सभी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री देने की घोषणा की है।जिसमे किसी के पास नीला कार्ड हो या ना हो।
– रीना अरोड़ा
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×