आकाश अंबानी मंगेतर श्र्लोका के साथ IPL मैच देखने पहुंचे
NULL
02:35 PM Apr 15, 2018 IST | Desk Team
आकाश अंबानी अपनी होने वाली मंगेतर श्रलोका मेहता के साथ आईपीएल के 9 वें मैच में एक साथ नजर आए। जोकि मुंबई में खेला गया था। दोनों एक साथ मिलकर टीम को चीयर करते हुए नजर आए।
Advertisement
जबकि आकाश कुछ परेशान से दिखे। बता दें कि श्लोका हीरा कारोबारी रसैल और मोना मेहता के तीन बच्चों में सबसे छोटी हैं।
रसैल रोजी ब्लू डायमंड्स के प्रमुख हैं। उन्हें देश के टॉप-6 हीरा कारोबारियों में गिना जाता है।आकाश और श्लोका ने धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से एक साथ पढ़ाई की है।
आकाश और श्लोका की शादी इसी साल दिसंबर में 8 से 12 तारीख के बीच मुंबई के ओबेरॉय होटल में हो सकती है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ
Advertisement