Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक पर फिर बढ़ा पार्टी में आकाश आनंद का कद, मायावती ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

आकाश आनंद बने बसपा के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर

02:43 AM May 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya

आकाश आनंद बने बसपा के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। दिल्ली में आयोजित बैठक में इस निर्णय की घोषणा की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। आकाश की वापसी को बसपा के गिरते जनाधार के बीच एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

Akash Anand News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. उन्होंने आकाश को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है. इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा रविवार को दिल्ली में आयोजित पार्टी की अहम बैठक के दौरान की गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आयोजित इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित देशभर के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों और मंडलीय कोऑर्डिनेटरों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया. इस बैठक का महत्व इसलिए भी अधिक था क्योंकि इससे पहले जब इसी तरह की बैठक हुई थी, तब आकाश आनंद को उनके सभी पदों से हटा दिया गया था और पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

पार्टी में गिरता जनाधार और बढ़ती चुनौती

पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में बसपा का जनाधार कमजोर हुआ है. मायावती को अब प्रदेश में चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ जैसे नए राजनीतिक चेहरों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसी पृष्ठभूमि में आकाश आनंद की पार्टी में वापसी को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है.

OBC को Yogi सरकार से खुशखबरी, शिक्षा और रोजगार में नई योजनाएं लागू

माफी के बाद दोबारा मिली अहम भूमिका

पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश आनंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगी थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया था. हालांकि, उस समय उन्हें कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं दी गई थी.

ऐसे में अब एक बार फिर मायावती ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें बसपा का प्रमुख राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है. यह निर्णय बसपा की आगामी रणनीति और पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Advertisement
Advertisement
Next Article