Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Cancer से लड़ रही बहन को Akashdeep ने dedicate किए 10 Wicket

07:44 AM Jul 07, 2025 IST | Anjali Maikhuri

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ Akashdeep ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एडबास्टन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 336 रनों से बड़ी जीत हासिल की और सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। इस जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई आकाश दीप ने, जिन्होंने कुल 10 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।

मैच के बाद आकाश दीप ने अपने जज़्बातों को रोके बिना बताया कि उन्होंने यह प्रदर्शन अपनी बहन को समर्पित किया है, जो पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा, “हर बार जब मैं गेंदबाज़ी कर रहा था, मेरी बहन का चेहरा और उसकी सोच मेरे दिमाग में आती थी। ये पूरा प्रदर्शन मेरी बहन के नाम है। मैं उसे बस इतना कहना चाहता हूं — हम सब तुम्हारे साथ हैं।”

Advertisement

आकाश ने यह बात मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में कही, जो जियो हॉटस्टार पर लाइव टेलीकास्ट हुई। उनके शब्दों में साफ झलक रहा था कि यह जीत उनके लिए सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं थी, बल्कि एक भावनात्मक लड़ाई का हिस्सा थी।

मैच प्लानिंग की बात करें तो, आकाश ने बताया कि उन्होंने बल्लेबाज़ों के खिलाफ विशेष रणनीति अपनाई थी। “मेरी कोशिश थी कि गेंद को हार्ड लेंथ पर डालूं ताकि सीम हिट हो और मूवमेंट मिले। जो रूट के खिलाफ मैं थोड़ा वाइड से गेंद डाल रहा था ताकि वो आउटस्विंग हो। वहीं हैरी ब्रुक के खिलाफ मैंने फुल लेंथ पर सीम हिट करते हुए इनस्विंग करने की कोशिश की, क्योंकि वह बैकफुट पर टिके रहते हैं,” उन्होंने समझाया।

उनसे जब अगला टेस्ट, जो कि लॉर्ड्स में खेला जाएगा, उसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो अभी इस शानदार पल को एन्जॉय करना चाहते हैं। “मैंने लॉर्ड्स के लिए अभी कुछ सोचा नहीं है। वहां भी प्लान कुछ अलग नहीं होगा। कभी प्लान काम करता है, कभी नहीं। हमारा काम है कि अपने प्रोसेस पर भरोसा रखें और उसमें टिके रहें,” उन्होंने कहा।

आकाश दीप की ये कहानी सिर्फ क्रिकेट की नहीं है, बल्कि एक इंसान के जज़्बे की है, जो निजी संघर्षों के बावजूद मैदान पर डटकर खड़ा रहा। उन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि हिम्मत और हौसले से बड़ी कोई ताकत नहीं होती।

उनका ये प्रदर्शन आने वाले समय में कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा, खासकर उन्हें जो मैदान के बाहर भी बड़ी लड़ाइयाँ लड़ रहे हैं। आकाश ने दिखा दिया कि असली हीरो वही होता है जो मुश्किल समय में भी अपने सपनों को जिंदा रखता है।

Advertisement
Next Article