जलाई है अखंड ज्योति... भूलकर भी ना छोड़े घर को अकेला, बन सकते हैं पाप के भागीदार, हो सकता है नुकसान
नवरात्रि पर्व शुरु हो गया है। मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए बहुत से लोग इस अवसर पर मां की प्रतिमा अथवा तस्वीर के सामने अखंड ज्योति जलाएंगे।
10:52 AM Apr 03, 2022 IST | Desk Team
नवरात्रि पर्व शुरु हो गया है। मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए बहुत से लोग इस अवसर पर मां की प्रतिमा अथवा तस्वीर के सामने अखंड ज्योति जलाएंगे। बहुत से लोग घर में सुख-समृद्धि के लिए नवरात्र और दीपावली के अलावा भी अन्य दिनों में अखंड ज्योति जलाने का संकल्प लेते हैं। लेकिन लेकिन अखंड ज्योति जलाने के कुछ नियम हैं, इन नियमों के खण्डित होने पर लाभ की बजाय नुकसान सकता है।
Advertisement
अखंड ज्योति को सीधे जमीन पर न रखें बल्कि लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर दीपक रखें।
अखंड ज्योति 9 दिनों तक चौबीसों घंटे प्रज्वलित रहनी चाहिए. दिए की लौ किसी भी सूरत में बुझनी नहीं चाहिए, ऐसा होना बहुत ही अशुभ होता है। लिहाजा इसके लिए पर्याप्त इंतजाम करें।
अखंड दीपक की लौ संकल्प की अवधि में खंडित नहीं होनी चाहिए, अर्थात जब तब ज्योति जलाने का संकल्प लिया है तब तक निरंतर ज्योति जलनी चाहिए। हवा के झोंके दीपक की लौ को बुझा न सके इसलिए दीपक को कांच के गोले में रख सकते हैं।
लौ को कभी पीठ न दिखाएं।जब तक घर में अखंड ज्योति जले घर को अकेला न छोड़ें। इस दौरान मां की आराधना करें, जाप करें।अखंड ज्योति को गंदे हाथों से न छुएं।
सबसे अहम बात यह है कि नवरात्रि समाप्त होने पर भी दीपक को स्वयं ही ठंडा होने दें, उसे बुझाने की गलती न करें।
Advertisement