Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अखिलेश ने झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे और मेट्रो को लेकर किया योगी पर तंज

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के निर्माण का वादा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इन्हीं परियोजनाओं को लेकर तंज किया।

11:39 PM Feb 16, 2022 IST | Shera Rajput

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के निर्माण का वादा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इन्हीं परियोजनाओं को लेकर तंज किया।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के निर्माण का वादा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इन्हीं परियोजनाओं को लेकर तंज किया।
Advertisement
अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर किया कटाक्ष
अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें… कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं, जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था।’
उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ‘इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देने वालों को खंड-खंड कर देगी।’

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए झांसी के दौरे पर हैं।
उन्होंने महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और कहा कि वह सात साल से इस मंदिर में आना चाहते थे लेकिन यहां आने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
मुख्यमंत्री झांसी के सर्किट हाउस में ठहरे हैं और वह बृहस्पतिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Advertisement
Next Article