For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, 'Azam Khan के परिवार को प्रताड़ित करने का चल रहा है कुचक्र'

09:01 AM Oct 23, 2023 IST | NAMITA DIXIT
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला   azam khan के परिवार को प्रताड़ित करने का चल रहा है कुचक्र

Uttar Pradesh: समजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर लगातार एक्शन जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों को अलग-अलग जेलों में भेजे जाने के सरकारी फैसले पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि आजम खान के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है।
प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है- अखिलेश
सपा प्रमुख ने रविवार की शाम सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्‍ट किया, ‘‘माननीय आजम खान जी के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग (जेलों में) करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तक़ाज़े से किसी भी हाल में जायज नहीं। इंसाफ के लिए उनके संघर्ष में हम सब साथ खड़े रहे हैं और रहेंगे।’’

 


सीतापुर और हरदोई की जेल भेज दिया गया
सपा के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार को तड़के रामपुर जिला कारागार से क्रमश: सीतापुर और हरदोई की जेल भेज दिया गया।फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को आजम खान, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल आजम खान को एक अदालत ने सात-सात वर्ष कारावास की सज़ा सुनाई थी एवं 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके बाद तीनों को रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था। आजम और अब्दुल्ला की जेलें बदली गयी हैं, हालांकि तजीन फातिमा रामपुर जिला जेल में ही रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×