W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले पहले दो चरण में उड़ गये बीजेपी के तोते

07:46 PM May 02, 2024 IST | Gautam Kumar
अखिलेश यादव का बड़ा बयान  बोले पहले दो चरण में उड़ गये बीजेपी के तोते

सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में बदायूं पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिये बगैर कटाक्ष किया ‘‘ अब तोते उड़ने वाली बात आ गई है, तोते जब उड़गे तब उड़गे। मुझे पता है कि दिल्ली वाले भी आज बदायूं आए हुए हैं। उनके पास सभी सूचना और जानकारी का तंत्र है। तोते जब उड़गे तब उड़गे लेकिन उनके तोते तो आज ही उड़ गए होंगे।’’

Highlights:

  • अखिलेश यादव का अमित शाह को लेकर बड़ा बयान
  • अखिलेश यादव बदायूं में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे
  • अखिलेश यादव ने केंद्र को अग्निवीर योजना पर भी घेरा 

Akhilesh Yadav का बीजेपी पर हमला

एआरटीओ कार्यालय के सामने स्थित मैदान में आयोजित जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘ ये केवल संविधान खत्म करने के पीछे पड़ हुए हैं।’’ कोरोना के टीके पर कहा ‘‘ सबने वैक्सीन लगवाई, लेकिन हमारे जैसे कुछ साथी होंगे जिन्होंने नहीं लगवाई, जिन्होंने लगवाई वो आज सर्टिफिकेट देखते होंगे तो उन पर क्या गुजरती होगी। जो ये देखते होंगे वो आज भाजपा के खिलाफ वोट देने निकल पड़गे। भाजपा उस समय आपदा में अवसर देख रही थी।’’ इलेक्टोरल बॉंड पर तंज कसते हुये उन्होने कहा कि विश्व मे कोई भी ऐसा राजनीतिक दल नहीं होगा, जिसने इतने बड़ पैमाने पर वसूली की होगी। अखिलेश ने अपने भाषण में कई बार दिल्ली वाले और लखनऊ वाले कह्ते हुए जमकर तंज कसे।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई के जमाने में पारले जी बिस्कुट से सीखा है जैसे जैसे महंगाई बढ़ वैसे वैसे बिस्कुट के पैकेट से बिस्कुट कम होते गए। ऐसे ही इन्होंने खाद की बोरी से खाद निकाल कर महंगाई का मुकाबला कर रहे है। खाद की बारी से पांच किलो खाद भाजपा पहले ही कम कर चुकी है अगर फिर से बीजेपी सरकार आई तो पारले जी का बिस्कुट के पैकेट में एक बिस्किट मिलेगा और खाद आपको पाउच में मिलेगी।’’ उन्होने कहा कि सपा ने तय किया है कि पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी देंगे। किसानों की नब्ज टटोलते हुए कहा कि भाजपा वाले जब सत्ता में आए थे तो कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगें। आज किसानों की लागत बढ़ गई है। किसानों के लिए काले कानून बनाने का काम किया। यदि ये कानून बन गए होते तो किसानों की कमाई उद्योगपतियों के हाथों में चली जाती।

अग्निवीर योजना पर भी बीजेपी को घेरा

अग्निवीर योजना के बारे में उन्होने कहा कि ये हम स्वीकार नहीं करेंगे। युवाओं को चार साल की नौकरी देकर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। जनसभा स्थल पर खड़ पुलिस वालों को देखकर बोले कि भाजपा वाले दोबारा सत्ता में आए तो पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर देंगें। इस दौरान अखिलेश ने कई घोषणाओं के साथ नौजवानों के लिए स्पोट्ऱ््स सेंटर बनवाने का भी वायदा किया।

सपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘ पिछला चुनाव भी हम हारे नहीं थे, बल्कि हराए गए थे।’’ जनता से हाथ उठवाकर पूछा कि इन भाजपा वालों से पिछला हिसाब किताब करोगे या नहीं। यह कहकर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। यह भी कहा कि बदायूं की जनता पर पूरा भरोसा है। मेडिकल कॉलेज के बारे में कहा कि भाजपा ने कॉलेज को बरबाद कर दिया। भाजपा वाले कहते हैं कि परिवार के लोग लड़ रहे हैं। यदि भाजपा को बुरा लगता है तो वह संकल्प लें कि किसी परिवार वाले को नहीं लड़एंगे, किसी परिवार वाले से वोट नहीं लेंगे। हम पीडीए परिवार से लड़ रहे हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Gautam Kumar

View all posts

Advertisement
×