For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा- श्रेय लेना कोई भाजपा से सीखे

11:00 AM Sep 20, 2023 IST | Nikita MIshra
महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा  कहा  श्रेय लेना कोई भाजपा से सीखे

महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया और तंज कसते हुए सपा नेता ने कहा कि भाजपा ने इस मुद्दे पर महा झूठ बोला है । सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश यादव ने पोस्ट किया उन्होंने लिखा नई संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने "महाझूठ" से अपने पारी की शुरुआत की है। "बिना जनगणना और परिसीमन के कैसे"
अखिलेश यादव ने लिखा जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, इसमें कई साल लग जाएंगे तो भाजपा सरकार को इस आपाधाफी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या जरूरत थी।  भाजपा सरकार न केवल जनगणना के पक्ष में हैं न जाति का जनगणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है ।अखिलेश यादव ने लिखा "इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनाव में बीजेपी के विरुद्ध वोट डालकर देंगे"
मायावती ने क्या कहा?
बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी इस विधेयक पर अपनी राय रखी है मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बसपा चीफ मायावती ने कहा कि नए संसद भवन में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लाया जा रहा है इसके पक्ष में बीएसपी को पूरी उम्मीद है कि इस बार यह महिला आरक्षण बिल जरूर पास हो जाएगा जो की काफी लंबे अरसे से लटका हुआ था बसपा के ने कहा वैसे देश की महिलाओं को लोकसभा और राज्य की विधानसभा में आरक्षण 33% देने के बजाय यदि उनकी आबादी को ध्यान में रखकर बाजार को भी ध्यान में रखकर 50 प्रतिशत दिया जाता है तो इसका हमारी पार्टी स्वागत करेगी.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×