For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अखिलेश यादव ने फंदे से लटकी मिलीं दरोगा के परिजन से की मुलाकात, कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गत शुक्रवार को अमेठी स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटकी पायी गयीं पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि यादव के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की।

11:07 PM Apr 24, 2022 IST | Shera Rajput

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गत शुक्रवार को अमेठी स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटकी पायी गयीं पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि यादव के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की।

अखिलेश यादव ने फंदे से लटकी मिलीं दरोगा के परिजन से की मुलाकात  कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गत शुक्रवार को अमेठी स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटकी पायी गयीं पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि यादव के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख ने न्यायालय से जातिगत मानसिक उत्पीड़न की वजह से घटी इस घटना का संज्ञान लेने का आग्रह किया।
Advertisement
अखिलेश यादव ने परिजन से मिलकर शोक जताया
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश रविवार को लखनऊ में गोसाईंगज क्षेत्र के मलौली गांव स्थित रश्मि यादव के घर पहुंचे और उनके परिजन से मिलकर शोक जताया और संवेदना व्यक्त की।
अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में तैनात दरोगा और महिला हेल्पडेस्क प्रभारी रश्मि यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में बने सरकारी आवास के कमरे में फंदे से लटका मिला था।
Advertisement
न्यायालय इसका तत्काल संज्ञान ले और दोषियों को निलंबित कर जांच कराये – अखिलेश
अखिलेश ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि अमेठी में पिछड़ी जाति की एक महिला दरोगा को तथाकथित प्रभुत्ववादी जाति के पुलिस अधिकारियों द्वारा जातिगत मानसिक उत्पीड़न के बाद जिस तरह आत्महत्या करने पर बाध्य होना पड़ा, वह दुःखद एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि न्यायालय इसका तत्काल संज्ञान ले और दोषियों को निलंबित कर जांच कराये।
उन्होंने कहा कि रश्मि को न्याय दिलाने के लिये सपा विधानसभा में सवाल उठायेगी। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शासन व्यवस्था में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जाति के अधिकारी एक कोने से दूसरे कोने तक बैठे हैं, और वे ही अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कानून-व्यवस्था का सारा ढांचा बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि रश्मि को थाने पर उन्हें काफी राजनीतिक दबाव में काम करना पड़ रहा था। एक विशेष जाति का होने से उन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता था।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को विधिक मदद देगी। उन्होंने कहा कि रश्मि को न्याय मिलना चाहिए, वह जातिवादी मानसिकता का शिकार बनीं।
अखिलेश ने कहा कि इलाहाबाद में एक परिवार में हत्या की दुःखद घटना हुई, लेकिन पुलिस सो रही है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×