Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अखिलेश का दावा - इंडिया गठबंधन की रणनीति बीजेपी को हराने में करेगी मदद

05:39 AM Oct 02, 2023 IST | Shera Rajput

समाजवादी पार्टी चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) जो रणनीति बना रहा है, वह अगले साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने में मदद करेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की रणनीति सही दिशा में जा रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत की जनता अगले आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटा देगी।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि लोगों ने खासकर यूपी में बीजेपी को सत्ता से हटाने का फैसला कर लिया है।
अखिलेश ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के जोरदार प्रचार के बावजूद बीजेपी घोसी उपचुनाव 50,000 वोटों से हार गई।
पंजाब, यूपी में कांग्रेस के खिलाफ आप के बारे में एक सवाल पर समाजवादी पार्टी चीफ ने कहा कि हम (इंडिया गठबंधन) कोई रास्ता निकाल लेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां जो (राज्यों में) एक-दूसरे के खिलाफ हैं, वे बीजेपी को हराना चाहती हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराने में समाजवादी पार्टी भी मदद करेगी। हमारी पार्टी बीजेपी को हराने की दिशा में काम करेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article