टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अकालियों का कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला , कहा-स्कॉलरशिप में घोटाला कर बच्चों का हक मार रही सरकार

जालंधर स्थित डीसी कार्यालय के सामने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के मुददे पर शिरोमणि अकाली दल ने अचानक धरना दे दिया। इस धरने की अध्यक्षता शिअद के

06:52 PM Nov 15, 2018 IST | Desk Team

जालंधर स्थित डीसी कार्यालय के सामने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के मुददे पर शिरोमणि अकाली दल ने अचानक धरना दे दिया। इस धरने की अध्यक्षता शिअद के

लुधियाना- जालंधर : जालंधर स्थित डीसी कार्यालय के सामने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के मुददे पर शिरोमणि अकाली दल ने अचानक धरना दे दिया। इस धरने की अध्यक्षता शिअद के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया समेत समस्त अकाली नेता भी उपस्थित थे।

Advertisement

स्कॉलरशिप स्कीम लागू न करने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अकाली नेताओं ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में सरकार घोटाला करके बच्चों का हक मार रही है।

पंजाब में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट की सुविधा अब बैंकों में भी उपलब्ध

सुखबीर बादल की प्रधानगी में जालंधर डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर अकाली कार्यकर्ताओं ने कैप्टन सरकार खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जबकि दूसरी तरफ यूथ कांग्रेसियों ने सुखबीर बादल को काली झंडिया दिखाते हुए कहा कि अकालीयों के पास अब कोई मुददा नहीं बचा। अकाली अब बरगाड़ी मोर्चे मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे धरना प्रदर्शन कर रहे है।

इधर धरने में अकालियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को दो बार 510 करोड की अनुदान राशि भेजी जा चुकी है, लेकिन उक्त राशि अभी तक कॉलेजों का जारी नहीं की गई है।

इस राशि के जारी न होने के कारण स्टूडेंटस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान महिला अकाली दल की प्रधान जागीर कौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article