रश्मि सिंह आज संभालेंगी नॉर्थ एमसीडी में उपायुक्त का पद
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) में सचिव रहीं रश्मि सिंह सोमवार को नॉर्थ एमसीडी में बतौर उपायुक्त पद पर अपना पदभार संभालेंगी।
07:14 AM Jan 06, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) में सचिव रहीं रश्मि सिंह सोमवार को नॉर्थ एमसीडी में बतौर उपायुक्त पद पर अपना पदभार संभालेंगी। रविवार को यह जानकारी रश्मि सिंह ने दी। पदभार संभालने के बाद वह नॉर्थ एमसीडी की कमिश्नर वर्षा जोशी को रिपोर्ट करेंगी।
Advertisement
Advertisement
सिंह ने कहा कि उन्होंने एनडीएमसी में भी पूरी मेहनत, कर्मठता और ईमानदारी से काम किया है। ठीक उसी तरह वह एमसीडी में भी पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर एक समान्य प्रक्रिया है, जो नियम के तहत होते रहते हैं। इस प्रक्रिया से सभी को गुजरना पड़ता है।
Advertisement
गौरतलब है कि दिल्ली के उप राज्यपाल के निर्देश पर सेवा विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी अश्विनी कुमार मेहता द्वारा जारी आदेश के तहत शुक्रवार को एनडीएमसी सचिव रश्मि सिंह का तबादला कर दिया गया। सिंह ने कुछ माह तक एनडीएमसी के चेयरमैन पद खाली होने के बाद वह बतौर सचिव कामकाज को संभाला था।
वह अप्रैल 2018 में एनडीएमसी में बतौर सचिव आई थी। इस दौरान स्मार्ट सिटी योजनाओं में उनका योगदान रहा। कनॉट प्लेस इनर सर्किल को विकल फ्री योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। हालांकि दुकानदारों के विरोध के बाद यह योजना सफल नहीं हो सकी।

Join Channel