अक्षय कुमार की एक्शन पैक्ड 'बच्चन पांडे' का धमाकेदार पोस्टर हुआ जारी, फर्स्ट लुक आउट
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने फिल्म का धांसू पोस्टर रिलीज़ करते हुए बेहद धमाकेदार तरीके से अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला है।
08:19 AM Jul 26, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर है जहां उनके साथ के अभिनेता साल – दो साल में एक फिल्म करते है वहीं अक्षय कुमार की एक ही साल में 2 से 3 फ़िल्में रिलीज़ हो जाती है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान भी सोशल मीडिया पर कर दिया है।
Advertisement
Advertisement
.jpg)
Advertisement
जी हाँ बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने फिल्म का धांसू पोस्टर रिलीज़ करते हुए बेहद धमाकेदार तरीके से अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला है।
.jpg)
आपको बता दें इस एक्शन पैक फिल्म में अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’ के किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार बेहद जबरदस्त लुक में नजर आ रहे है। फिल्म की स्टोरी के बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं किया गया है।
.png)
इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे है जो अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 3 में भी निर्देशन कर चुके है। फरहाद और अक्षय की जोड़ी वाली ये एक्शन ड्रामा फिल्म साल 2020 के क्रिसमस में रिलीज होगी।
.png)
अक्षय कुमार के लिए ये साल अब तक का सबसे बेहतरीन साल गुजरा है और फोर्ब्स मैगज़ीन में उन्हें इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय सितारों में पहला स्थान मिला है। उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
.jpg)
लगातार कामयाबी और हर किरदार में खुद को साबित करने वाले अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल जल्द और गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है और इसके अलावा अक्षय इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग भी कर रहे है।
.jpg)
इसके अलावा उनकी फिल्म हाउसफुल 4 भी रिलीज के करीब है जबकि हॉरर-कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में भी अक्षय कुमार के अलग ही तेवर सिनेप्रेमियों को दिखाई देने वाले हैें। इन फिल्मों से फ्री होते ही अक्षय कुमार अपनी इस अगली फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू कर देने वाले है।

Join Channel