करण जौहर की फिल्म में अब नज़र आएगी अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की जोड़ी, ये होगा बायोपिक का नाम !
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर ने अब अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है और ये भी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तरह एक बायोपिक होगी। खबर है कि अक्षय कुमार और अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए कांटेक्ट किया गया है।
05:08 PM Jun 07, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर ने अब अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है और ये भी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तरह एक बायोपिक होगी। वैसे आपको बता दे, अक्षय कई बायोपिक फिल्में कर चुके है। लेकिन इस बार जिस बायोपिक में वो नज़र आएंगे वो करण जौहर बना रहे हैं और उनकी टीम ने इस फिल्म पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है।
Advertisement
अक्षय कुमार अब जल्द ही सी. शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म में नजर आ सकते हैं। करण जौहर अपने बर्थडे बैश के बाद काम में बिजी हो गए हैं। वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस वकील और राजनेता शंकरन नायर की बायोपिक पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि करण जौहर ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन फिल्म को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।
खबर है कि अक्षय कुमार और अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए कांटेक्ट किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार दिवंगत लॉयर-एक्टिविस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि अनन्या पांडे एक जूनियर लॉयर का किरदार निभाएंगी। हालांकि अनन्या ने अभी तक फिल्म के लिए साइन नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक फिल्म के लिए एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है।
अगर वाकई ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब अनन्या और अक्षय किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म का टाइटल ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की बात करें तो ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म की कहानी से लेकर इसमें अक्षय कुमार की कास्टिंग तक पर सवाल उठाए गए और ट्रेलर की रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ट्रोल हो गई थी।
Advertisement