For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस को बहन मानते हैं Akshay Kumar, एक-दूजे को कई सालों से जानते हैं दोनों

10:49 AM Aug 11, 2024 IST | Anjali Dahiya
इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस को बहन मानते हैं akshay kumar  एक दूजे को कई सालों से जानते हैं दोनों

यूं तो आप बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स के बारे में जानते होंगे जो कि राखी ब्रदर या राखी सिस्टर हैं। जैसे कि ऐश्वर्या राय सोनू सूद को अपना राखी भाई मानती हैं। तो वहीं करीना कपूर -मनीष मल्होत्रा को अपना राखी ब्रदर मानती हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार की राखी सिस्टर हैं? जी हां, Akshay Kumar-रूपाली गांगुली को अपनी बहन मानते हैं। दोनों का ये रिश्ता सालों पुराना है।

  • यूं तो आप बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स के बारे में जानते होंगे जो कि राखी ब्रदर या राखी सिस्टर हैं
  • किन क्या आप जानते हैं कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार की राखी सिस्टर हैं?

रूपाली-अक्षय के बीच है भाई-बहन का रिश्ता

दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' का प्रमोशन करने एक शो में पहुंचे थे। इसी शो पर दोनों के रिश्ते की सच्चाई सबके सामने आई थी। इस दौरान रूपाली गांगुली ने अक्षय कुमार के लिए कहा था कि, ये मेरे भाई है और मेरे दिल के बेहद करीब है। फिर अक्षय ने ये खुलासा किया था कि रूपाली उन्हें 30 साल पहले लगातार पांच साल तक राखी बांधती रही। इसके बाद इस शो के मंच पर ही रुपाली गांगुली ने सालों बाद अक्षय कुमार को राखी बांधी थी, उन्हें तिलक लगाया था फिर उनकी आरती उतारी और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था। इस दौरान अक्षय रूपाली से ये भी कहते हैं कि अब हर साल बांधना, रुक मत जाना। ये पल दोनों के लिए भावुक कर देने वाला पल था, वीडियो में दोनों को इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है।

दोनों का वर्कफ्रंट

बता दें, अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार 'सिंघम अगेन', 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। वहीं रूपाली गांगुली की बात करे तो टीवी शो 'अनुपमा' ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली साड़ी पहने एक सीधी-महिला 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×