Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अक्षय कुमार को पहचान पाना हुआ मुश्किल , फिल्म 'कैप्सूल गिल' के सेट से लीक हुआ एक्टर का लुक

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होनी है । इससे पहले ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ के सेट से अक्षय का लुक लीक हो गया । इस लुक में अक्षय को पहचान पाना काफी मुश्किल है ।

02:35 PM Jul 08, 2022 IST | Desk Team

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होनी है । इससे पहले ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ के सेट से अक्षय का लुक लीक हो गया । इस लुक में अक्षय को पहचान पाना काफी मुश्किल है ।

अक्षय कुमार बॉलीवुड
के ऐसे एक्टर में से एक है , जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते है । कोरोना
के कारण करीब दो सालों तक बॉक्स ऑफिस पर कोई मूवी रिलीज नहीं हुई । कोरोना की
रफ्तार धीमे पड़ते ही बड़े पर्दे पर फिल्में रिलीज होने का सिलसिला शुरू होने के बाद भी
सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार की ही रिलीज हुई । हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था । यह फिल्म
 11 अगस्त को होगी , लेकिन इससे पहले ही अक्षय
की आने वाली एक और फिल्म की चर्चा होने लगी है ।

Advertisement

 अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन की रिलीज के पहले ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है । जानकारी
के अनुसार, अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म
कैप्सूल गिलकी शूटिंग शुरू
कर दी है।
फिल्म कैप्सूल गिलकी शूटिंग के दौरान फिल्म
के सेट से अक्षय का लुक सामने आया । फिल्म के सेट से सामने आए अक्षय कुमार के लुक
में उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल है । पहली नजर में
देखकर बता पाना काफी कठिन है, कि यह और कोई नहीं, खिलाड़ी अक्षय कुमार है ।

 हाल ही में फिल्म कैप्सूल गिलके सेट से अक्षय
कुमार के सामने आए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ।
तस्वीरों को देखकर अक्षय के फैंस भी उन्हें पहली नजर में पहचान नहीं पा रहे है । इन
तस्वीरों में अक्षय सरदारों की तरह पगड़ी पहनें है और साथ में चश्मा भी लगाए हुए
है । जहां एक तरफ वायरल हो रही इन तस्वीरों में अक्षय को पहचान पाना मुश्किल है ,
वहीं दूसरी ओर फिल्म में अक्षय के इस लुक की जमकर तारीफ भी हो रही है । फैंस को
अक्षय कुमार का फिल्म में यह लुक बेहद पसंद आ रहा है , जिस वजह से अब लोगों की इस
फिल्म को लेकर भी उम्मीदें बढ़ गई है ।


फिल्म कैप्सूल गिलमें अक्षय कुमार के
अलावा परिणीति चोपड़ा मुख्य भीमिका में है । इससे पहले अक्षय और परिणीति की जोड़ी फिल्म
केसरी में देखने को मिली
थी ।
फिल्म केसरी को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और अक्षय और परिणीति की जोड़ी भी इस फिल्म में पसंद की गई
थी । 
फिल्म कैप्सूल गिल‘ में एक बार फिर से इस जोड़ी की बड़े पर्दे पर वापसी होने जा रही है ।

 फिल्म कैप्सूल गिलएक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। साल 1989 में जसवंत गिल, कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर थे। उस दौरान वेस्ट बंगाल
के रानीगंज की कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर जाने से
60 से ज्यादा बच्चे फंस गए थे। जसवंत गिल ने अपनी जान की परवाह
न करते हुए सभी बच्चों की जान बचाई थी । फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत गिल का
किरदार निभाते नजर आएंगे।

Advertisement
Next Article