Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तंबाकू ऐड का हिस्सा बनने पर अक्षय कुमार ने जारी किया माफीनामा, फैंस का अब क्या है रिएक्शन ?

अक्षय कुमार ने फिर एक बार चौंकाने वाला काम किया है और फैंस का दिल जीत लिया। अब अक्षय ने पब्लिकली तंबाकू से जुड़े ब्रांड का ऐड करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है। साथ ही अक्षय कुमार ने ऐलान किया है कि वह इस ब्रांड से खुद को अलग कर रहे हैं और इससे कमाए पैसों को वह दान करेंगे।

11:29 AM Apr 21, 2022 IST | Desk Team

अक्षय कुमार ने फिर एक बार चौंकाने वाला काम किया है और फैंस का दिल जीत लिया। अब अक्षय ने पब्लिकली तंबाकू से जुड़े ब्रांड का ऐड करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है। साथ ही अक्षय कुमार ने ऐलान किया है कि वह इस ब्रांड से खुद को अलग कर रहे हैं और इससे कमाए पैसों को वह दान करेंगे।

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार अब तक अपनी इमेज को फैंस के सामने साफ़- सुथरा रखने की भरपूर कोशिश करते आये है। लेकिन एक ऐड ने उनकी इमेज पर दाग लगा दिया। तंबाकू से जुड़े ब्रांड विमल इलाइची को प्रमोट करना इस बार अक्षय को महंगा पड़ गया। जिसके बाद फैंस उनसे निराश हो गए और जमकर अक्षय कुमार की ट्रॉल्लिंग कर डाली। 
Advertisement
लेकिन अब अक्षय कुमार ने फिर एक बार चौंकाने वाला काम किया है और फैंस का दिल जीत लिया। अब अक्षय ने पब्लिकली तंबाकू से जुड़े ब्रांड का ऐड करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है। साथ ही अक्षय कुमार ने ऐलान किया है कि वह इस ब्रांड से खुद को अलग कर रहे हैं और इससे कमाए पैसों को वह दान करेंगे। 
कड़ी आलोचना के बाद अक्षय ने माफीनामा में लिखा, ‘मुझे माफ कर दीजिए। मैं, मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में सामने आई आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है ना ही कभी करूंगा। इस ब्रांड के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं, इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं।’ 

एक्टर ने आगे लिखा, ‘मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे काम के लिए लगाऊंगा। ब्रांड चाहे तो इस ऐड को प्रसारित करना जारी रख सकता है जब तक कि इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती। लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों का चुनाव करूंगा। इसके बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और दुआ मांगता रहूंगा।’

जिसके बाद से अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वही कई लोग अभी भी अक्षय को ट्रोल करने की कोशिशों में लगे हुए है। एक यूज़र ने लिखा, ‘सॉरी शब्द बस एक है लेकिन इस एक शब्द को कहने के लिए बहुत बड़ा कलेजा होना चाहिए।’
जिसके रिस्पांस में एक शख्स लिखते है, ‘कलेजा नहीं ब्रो…. उसकी पिक्चर नहीं चलेगी इसी डर से ये सॉरी बोला’
वही एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘तो अक्षय कुमार जल्दी सोके जल्दी उठ जाता है वो भी झूट था।’ 
एक यूज़र बोले, ‘ये पॉवर है सोशल मीडिया का की अक्षय कुमार को रात के 1 बजे माफी मंगनी पड़ रही है…. सभी को बधाई और अक्षय कुमार के इस निर्णय का स्वागत है, ईश्वर का धन्यवाद जो आपकी सद्बुद्धि दी।’ लेकिन इस रिप्लाई के जवाब में दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘दोस्त, यदि वाकई सिर्फ सोशल मीडिया के पावर की वजह से ही अक्षय कुमार ने माफी मांगी है तो फिर ये कैसा सोशल मीडिया है जो अजय देवगन और शाहरुख खान के सामने टाय टाय फिस्स साबित हो गया..!?!’ तो किसी ने अक्षय के सपोर्ट में लिखा, ‘सोशल मीडिया हो या कोई और मीडिया, इंसान को फर्क़ तभी पड़ता है जबतक उसके अंदर का ज़मीर जिंदा है..’
Advertisement
Next Article