W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईएस ने ली बार्सिलोना हमले की जिम्मेदारी

NULL

07:33 PM Aug 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

आईएस ने ली बार्सिलोना हमले की जिम्मेदारी
Advertisement

बार्सिलोना:आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने स्पेन के बार्सिलोना हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस से जुड़ी एजैंसी के अनुसार आईएस लड़ाकों ने बार्सिलोना में हमले किए। हमले का मकसद गठबंधन सेना को निशाना बनाना था। स्पेन के बार्सिलोना शहर में कल एक भीड़भाड़ वाले पर्यटक स्थल पर एकत्र पर्यटकों को वैन से टक्कर मारने वाले हमलावर की तलाश की जा रही है और स्पेन पुलिस ने जोरदार अभियान छेड़ दिया है। इस हादसे में कम से कम 13 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए थे। अधिकारियों का मानना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पुलिस का कहना है कि उस हमले को अंजाम देने के बाद वैन का चालक पैदल ही फरार हो गया था और पुलिस ने एक अभियान में बार्सिलोना के दक्षिणी शहर कैंब्रिल्स में पांच हमलावरों को ढेर कर दिया था। इनके पास से विस्फोटक युक्त बेल्ट बरामद की गई और ये किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस अभियान में छह नागरिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है।

पुलिस के मुताबिक अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक मोरक्को का निवासी है और दूसरा स्पेन का ही नागरिक है। फिलहाल कैंब्रिल्स में स्थिति अब नियंत्रण में है। इस बीच इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने उस हमले को अंजाम दिया वे इस्लामिक स्टेट के लड़ाके थे और यह हमला सुन्नी समूहों के खिलाफ अमेरिकी नीत गठबंधन में शामिल देशों को सबक सिखाने के लिए किया गया है।

गौरतलब है कि इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ स्पेन के सैनिक स्थानीय सैनिकों को लड़ाई का प्रशिक्षण दे रहे हैं लेकिन स्पेनी सैनिक सक्रिय अभियानों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री मरियानो राजोय ने इस हमले को जिहादी करार देते हुए तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। स्पेन के शाही घराने की ओर से टवीट्् करते हुए कहा गया है- वे हत्यारे हैं और उनकी हैसियत अपराधियों से ज्यादा नहीं है जो हमें भयभीत नहीं कर सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका इस हमले की जोरदार ङ्क्षनदा करता है और जो भी हरसंभव मदद होगी, वह की जाएगी। उन्होंने स्पेनवासियों को अपने संदेश में कहा- मजबूत और साहसी बनो, हम आपसे लगाव रखते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×