W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Akshay Kumar No Smoking Ad : सेंसर बोर्ड ने हटाया अक्षय कुमार का 6 साल पुराना ऐड, अब फू-फू नहीं करेगा 'नंदू'!

Akshay Kumar No Smoking Ad : अक्षय कुमार और नंदू वाला ये विज्ञापन दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलेगा। अक्की के इस 6 साल पुराने ऐड को हटाने के लेकर सेंसर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। आइए इसे डिटेल्स में जानते हैं।

04:51 AM Oct 15, 2024 IST | Abhishek Kumar

Akshay Kumar No Smoking Ad : अक्षय कुमार और नंदू वाला ये विज्ञापन दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलेगा। अक्की के इस 6 साल पुराने ऐड को हटाने के लेकर सेंसर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। आइए इसे डिटेल्स में जानते हैं।

akshay kumar no smoking ad   सेंसर बोर्ड ने हटाया अक्षय कुमार  का 6 साल पुराना ऐड  अब फू फू नहीं करेगा  नंदू
Advertisement

Akshay Kumar No Smoking Ad : अब फू-फू नहीं करेगा ‘नंदू’!

अक्षय कुमार और नंदू वाला ये विज्ञापन दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि अक्षय की नो स्मोकिंग से जुड़ी एक एड भी काफी पॉपुलर है। जो थिएटर्स में हर फिल्म के दौरान दिखाई जाती है। हाल ही में इस एड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सेंसर बोर्ड ने अब इस एड को थिएटर्स से हटाने का फैसला लिया है।

Akshay Kumar No Smoking Ad : बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी (CBFC) ने इस ऐड को हटाने का फैसला ले लिया है और आने वाले समय में अब आपको अक्की का एंटी स्मोकिंग ऐड सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा दिखाई नहीं देगा। साथ ही इस लिहाज से अब अगर आप सिनेमाघरों में कोई फिल्म देखने जाएंगे तो आपको अक्षय ये कहते हुए नहीं नजर आएंगे- क्या नंदू हॉस्पिटल के सामने खड़े-खड़े होकर फू-फू कर रहा है।

साल 2018 में रिलीज हुई थी एड

Akshay Kumar No Smoking Ad : बता दें कि अक्षय कुमार की ये एड साल 2018 में उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ की रिलीज के वक्त आई थी। जिसे फिल्म ‘पैडमैन’ को बढ़ावा देने में भी मदद की गई थी। एड में बताया गया था कि दो सिगरेट खरीदने में खर्च होने वाले पैसे से लोग अपनी पत्नी के लिए सैनिटरी पैड खरीद सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×