अक्षय कुमार ने रिलीज़ किया 'पृथ्वीराज' का एक और नया ट्रेलर, 'हिंदुस्तान का शेर' बन खूब लूटी तारीफें
आज फिल्म का नया ट्रेलर ‘हिंदुस्तान का शेर’ भी जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस नए ट्रेलर में युद्ध के सीन को दिखाया गया है। वही अक्षय कुमार और सोनू सूद द्वारा कुछ दिल को छू जाने वाले डायलॉग डिलीवरी भी किया गया हैं।
10:03 AM May 25, 2022 IST | Desk Team
अक्षय कुमार अकसर अपने फिल्मों के कांसेप्ट को लेकर जाने जाते हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म में अपनी जान डाल देते हैं। वैसे तो अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मूवी करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में भी दर्ज हैं। वही अक्षय की एक मूवी जिस उनके फैंस सहित खुद एक्टर को भी इस मूवी की रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतजार था। जी हाँ हम यहां किसी और मूवी की नहीं बल्कि ‘पृथ्वीराज’ की ही बात कर रहे हैं। इस मूवी की रिलीज़ डेट तो आ ही गयी हैं। साथ ही मूवी की एक और ट्रेलर रिलीज़ कर दी गयी हैं। जिसे खुद अक्षय कुमार ने किया हैं।
Advertisement
ये हैं मूवी की नई ट्रेलर
दरअसल बीते दिन फिल्म का गाना ‘मखमली’ का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, मंगलवार यानी आज फिल्म का नया ट्रेलर ‘हिंदुस्तान का शेर’ भी जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस नए ट्रेलर में युद्ध के सीन को दिखाया गया है। जिसमें अक्षय से लेकर संजय दत्त तक सभी अहम किरदारों की झलक दिखाई गई है।वही इस फिल्म में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में हैं तो वहीं, मानुषी राजकुमारी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी।
अक्षय ने खुद रिलीज़ किया ट्रेलर
ट्रेलर की शुरूआत सम्राट पृथ्वीराज के सम्राज्य में घुसपैठियों के हमले से होती है। जिसके बाद आक्रमण से हैरान अक्षय कुमार अपनी प्रजा की मर्जी पूछते हुए युद्ध की बात करते हैं। फिर शुरू होती है युद्ध की तैायरी। जहां, संजय दत्त, सोनू सूद समेत सभी अक्षय के समर्थन में खड़े नजर आते हैं। ट्रेलर में युद्ध के मैदान का भी सीन दिखाया गया है। जहां दो राजाओं की फौज आपस में भिड़ते हुए दिखती है। एक मिनट और ग्यारह सेकेंड के इस ट्रेलर में मानुषी छिल्लर के भी कुछ सीन दिखाए गए है। जिनमें उनका राजपूतानी अवतार देखने को मिल रहा है।
दमदार हैं डायलॉग डिलीवरी
वही अक्षय कुमार और सोनू सूद द्वारा कुछ दिल को छू जाने वाले डायलॉग डिलीवरी भी किया गया हैं। जहां एक सीन में दिखाया गया हैं की जब मानुषी छिल्लर अपनी हक़ की लड़ाई की बात रखती यहीं तब पृथ्वीराज यानी अक्षय कुमार से उन्हें चुप कराने को कहा जाता हैं। तब अक्षय यानी पृथ्वीराज ये कहते हैं, जो औरत के आवाज को दबाए वो पृथ्वीराज चौहान नहीं। वही सोनू सूद ने भी ट्रेलर में एक लाजवाब डायलॉग का इस्तेमाल किया हैं। जहां वो कहते हैं की सौर्य का सूर्य हैं पृथ्वीराज,और बाकी सब जुगनू का प्रकाश। वही ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया हैं। वही 3 जून को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी।
Advertisement