Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Akshay Kumar ने Paresh Rawal को भेजा लीगल नोटिस, बाबू भईया पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा

अक्षय कुमार का परेश रावल पर 25 करोड़ का कानूनी हमला

04:21 AM May 20, 2025 IST | Anjali Dahiya

अक्षय कुमार का परेश रावल पर 25 करोड़ का कानूनी हमला

‘हेरा फेरी 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को दो पार्ट बेहद सक्सेसफुल रहे थे और फैंस अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी को ‘हेरा फेरी 3’ में फिर से धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन परेश रावल ने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी है. वहीं अक्षय कुमार ने कथित तौर पर फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए दिग्गज अभिनेता पर मुकदमा दायर किया है और लीगल नोटिस भी भेजा है।

प्रोडक्शन टीम ने ठोका मुकदमा

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार परेश रावल के अनप्रोफेशनल व्यवहार से काफी नाराज हैं। हेरा फेरी 3 की शूटिंग काफी समय से चालू है और सुनील शेट्टी ने बताया था कि आईपीएल 2025 फिनाले से पहले इसका टीजर भी आने वाला था लेकिन इन सारी चीजों के बीच में परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का ऐलान करके सबको हिला डाला है।

हेरा फेरी 3 को शुरू करने की कोशिशें काफी समय से हो रही थीं लेकिन किसी न किसी कारण के चलते ये मूवी फ्लोर पर नहीं जा पा रही थी। अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 शुरू करने के लिए काफी मेहनत की और फाइनली ये मूवी फ्लोर पर आ गई। फिल्म की कुछ शूटिंग और प्रोमो भी शूट हो चुका था, जिस दौरान परेश न हेरा फेरी 3 छोड़ने का फैसला लिया। इस फैसले की वजह से अक्की और बाकी मेकर्स के काफी रुपये डूब गए हैं। यही कारण है कि अक्की ने परेश के ऊपर केस किया है कि वो 25 करोड़ का हर्जाना दें। परेश रावल की तरफ से अभी तक इस नोटिस पर कोई जवाब नहीं आया है।

Advertisement

तीन गुना ज्यादा मिल रही थी फीस

प्रोडक्शन हाउस की ओर से दावा किया गया है कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक गैर-पेशेवर तरीके से फिल्म को छोड़ा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘हेरा फेरी 3’ के लिए परेश रावल को तीन गुना ज्यादा फीस दी जा रही थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘परेश रावल ने नैतिकता और व्यावसायिक आचरण के प्रति घोर उपेक्षा दिखाई है। अगर उन्हें फिल्म करने का मन नहीं था तो कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने, एडवांस फीस लेने और मेकर्स को शूटिंग में भारी रकम खर्च करने से पहले ऐसा कहना चाहिए था।’

हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद परेश रावल ने क्या कहा था?

सोशल मीडिया पर हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने की खबरें आने के बाद, परेश ने एक्स को लिखा, “मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं था, मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव असहमति नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के लिए अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं.”

Advertisement
Next Article