W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Akshay Kumar ने ली फिल्मों के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी, बोले- मुझे बदलाव की जरूरत

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के तौर पर मशहूर अक्षय कुमार की फिल्में भी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं हैं। जिस पर हाल ही में उनका बयान आया है, जिसे सुनकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

12:43 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के तौर पर मशहूर अक्षय कुमार की फिल्में भी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं हैं। जिस पर हाल ही में उनका बयान आया है, जिसे सुनकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

akshay kumar ने ली फिल्मों के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी  बोले  मुझे बदलाव की जरूरत

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के तौर पर मशहूर अक्षय कुमार की फिल्में इस साल बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं हैं। अभिनेता
की एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटती दिखाई दे रही है। वहीं अभी हाल ही में
रिलीज हुई उनकी फिल्म रक्षा बंधनका तो बॉक्स ऑफिस पर बुरा
हाल हुआ। फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल नहीं हो पाई है।

अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन समेत कई फिल्मों के खिलाफ
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड भी चलाया गया। अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के
बाद अब एक्टर का जो बयान सामने आया है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि लोगों के
गुस्से के आगे खिलाड़ी कुमार ठंडे पड़ गए है। अभिनेता ने हाल ही में फिल्म के ना
चलने पर अपनी गलती मान ली है।

Super Sexy Sargun Mehta arrived at trailer launch of cuttputlli wearing  such a short dress she look hot in deepneck dress| Photo: इवेंट पर ऐसी  ड्रेस पहने पहुंचीं Sargun Mehta कि कपड़े

हाल ही में अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली‘ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट
पर पहुंचे थे। ‘कठपुतली‘ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों को वो काफी पसंद भी आ
रहा है। इस इवेंट में अक्षय के अलावा फिल्म की बाकि स्टार कास्ट भी शामिल हुई थी। जहां मीडिया ने अक्षय से बॉलीवुड फिल्मों के
खराब प्रदर्शन पर सवाल किया।

फिल्म 'कठपुतली' का ट्रेलर लांच Trailer launch of movie Cuttputlli

फिल्मों के खराब प्रदर्शन पर सुपरस्टार ने कहा, “फिल्में नहीं चल रही हैं, यह हमारी गलती है, मेरी गलती है. मुझे बदलाव करना है, समझना है कि दर्शक क्या चाहते हैं और इसके लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराया जा
सकता है।” अक्षय का ये बयान सुर्खियों में बना हुआ है, एक्टर की गलती मानने
पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

Photos: Akshay Kumar gave a stellar performance at the trailer launch event  of 'Cuttputlli'

वहीं इवेंट के दौरान ‘कठपुतली‘ के डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, कि ये साउथ की फिल्म रतसासन  से प्रेरित है। फिल्म
की बात करें तो ‘कठपुतली‘ में अक्षय कुमार के अलावा रकुल प्रीत सिंह, गुरप्रीत घुग्गी,
सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह लीड रोल में
है।अक्षय फिल्म में पुलिस की वर्दी पहने दिखाई देने वाले है जो एक सीरियल किलर की
तलाश में जुटे हैं।

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×