Aamir Khan की इस Film के कारण हुई Akshay Kumar और Twinkle Khanna की शादी, एक्टर ने किया खुलासा!
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में गिने जाते हैं। हालांकि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर है और राइटिंग और इंटीरियर डिज़ाइनिंग में बिजी हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि एक समय ऐसा भी था जब वह हिंदी फिल्मों में काफी एक्टिव थीं।
बता दें, ट्विंकल के पिता राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और मां डिंपल कपाड़िया भी सक्सेसफुल एक्ट्रेस रही है, मगर ट्विंकल का करियर अपनी उनके माता-पिता की तरह सक्सेसफुल नहीं रहा और उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज या फ्लॉप रहीं। दिलचस्प बात यह है कि उन्हीं में से एक फ्लॉप फिल्म उनकी शादी का कारण भी बनी। लेकिन कैसे चलिए जानते है?
कैसे हुई ट्विंकल खन्ना की शादी
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने यह खुलासा किया कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मेला’, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) और उनके भाई फैजल खान भी थे, उस फिल्म के न चलने के कारण ही उनकी शादी संभव हो सकी। अक्षय ने बताया कि जब वे और ट्विंकल डेट कर रहे थे, तभी ‘मेला’ रिलीज़ होने वाली थी। उस वक्त ट्विंकल शादी के लिए तैयार नहीं थीं। उन्होंने अक्षय को साफ कह दिया था कि अगर ‘मेला’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो वे शादी नहीं करेंगी, लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो वे तुरंत शादी के लिए हां कह देंगी।
अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा, “उस वक्त सबको लग रहा था कि ‘मेला’ हिट होगी, क्योंकि वो आमिर खान जैसे सुपरस्टार और धर्मेश दर्शन जैसे डायरेक्टर की फिल्म थी। लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सकी। सॉरी आमिर खान साहब, आपकी फिल्म नहीं चली, लेकिन उसी की वजह से मेरी शादी हो गई।”
सुनाया एक दिलचस्प किस्सा
अक्षय (Akshay Kumar) ने यह भी बताया कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बेहद साफ-सुथरी और बेबाक स्वभाव की हैं। उनके पास कोई फ़िल्टर नहीं है और वह सामने वाले से बिना झिझक अपनी राय रख देती हैं। उन्होंने अपनी शादी के शुरुआती दिनों का एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया। अक्षय ने कहा, “जब हमारी नई-नई शादी हुई थी, मैं ट्विंकल को एक फिल्म के ट्रायल शो में लेकर गया। शो के बाद जब प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा कि भाभीजी, आपको फिल्म कैसी लगी? तो ट्विंकल ने सामने से कह दिया ये फिल्म बकवास है। मुझे लगा कि अब वह प्रोड्यूसर मुझे आगे कभी कास्ट ही नहीं करेगा।”
कब हुई शादी
17 जनवरी 2001 को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी मीडिया और फैंस की नज़रों से दूर रखी गई थी। शादी के एक साल बाद 2002 में उनके बेटे आरव का जन्म हुआ, जबकि 2012 में उन्होंने बेटी नितारा को जन्म दिया। आज दोनों अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल परिवार की तरह अपना जीवन बिताते है।
बनाई अपनी अलग पहचान
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का फिल्मी सफर भले ही लंबा न चला हो, लेकिन वह अपनी राइटिंग स्किल्स और समाज सेवा के ज़रिए अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। उनकी किताबें बेस्टसेलर लिस्ट में जगह बना चुकी हैं और वह सोशल मीडिया पर भी अपने हाजिरजवाबी भरे पोस्ट्स के लिए जानी जाती हैं। वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज भी लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं और एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वहीं हाल ही में रिलीज़ हुई एक्टर फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स पर धूम मचा रही है और दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही है।
अक्षय के इस खुलासे के बाद यह किस्सा फिर चर्चा में आ गया है कि किस तरह एक फ्लॉप फिल्म ने दो बड़े स्टार्स की जिंदगी बदल दी। ‘मेला’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई, लेकिन इसने अक्षय और ट्विंकल के रिश्ते को नया मोड़ दे दिया।
ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की मौत को लेकर खुला राज, सामने आया Death Certificate, जानें कैसे हुई सिंगर की मौत?