जल्द ही सेक्स एजुकेशन देते नजर आएंगे अक्षय कुमार, बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए एक्टर ने कसी कमर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पाइपलाइन में एक और फिल्म जुड़ गई है। अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी खुद दी है। बता दें कि टॉयलेट और सेनेटरी पैड के बाद अक्षय कुमार की अगली फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड होगी।
11:14 AM Dec 05, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अब तक के अपने फिल्मी सफर में अलग-अलग जॉनर की फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन किया है। रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर कई फिल्मों में खिलाड़ी कुमार ने किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल भी जीता है। हालांकि पिछले कुछ सालों से अभिनेता सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में कर रहे हैं।

इसमें ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘पैड मैन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अक्षय की बाकि फिल्मों की ही तरह इन फिल्मों को भी दर्शकों से काफी प्यार मिला है और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। वहीं अब अक्षय के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि एक्टर जल्द ही सामाजिक मुद्दों पर एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार अक्षय ऐसे टॉपिक पर मूवी बनाने जा रहे है जिस पर बात करने पर भी लोग कतराते हैं।
.jpg)
‘टॉयलेट’ और ‘महावारी’ जैसे मुद्दों पर फिल्म बनाने के बाद अक्षय कुमार अब सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने दी है। दरसल, अक्षय कुमार हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं जो सेक्स एजुकेशन के सब्जेक्ट पर बेस्ड है।

इस दौरान इंटरव्यू के दौरान अभिनेता अपनी अगली फिल्म के बारे मे बात करते हुए कहा, ‘सेक्स एजुकेशन बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। हम स्कूल में हर तरह के सब्जेक्ट पढ़ते हैं और सेक्स एजुकेशन ऐसा टॉपिक हैं जो मैं चाहता हूं कि दुनिया के सभी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए। ये मेरी बेस्ट फिल्मों में से एक होगी।’

वहीं एक्टर ने आगे बताया कि “मुझे इस तरह की फिल्में, सामाजिक फिल्में करना पसंद है। यह इतनी बड़ी कमर्शियल सक्सेस वाली फिल्म नहीं है, लेकिन इससे मुझे संतुष्टि मिलती है। फिल्म को बनाने में अभी टाइम लगेगा। ये फिल्म अगले साल अप्रैल-मई तक रिलीज हो सकती है।” बता दें कि अभिनेता इस साल फिल्म ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’, ‘कठपुतली’ और ‘रामसेतु’ में नजर आए थे। हालांकि उनकी ये सभी फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
Advertisement
Advertisement

Join Channel