Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Akshay Kumar की आंख में लगी चोट, Housefull 5 के सेट पर बड़ा हादसा

Housefull 5 की शूटिंग के दौरान Akshay Kumar हुए घायल

05:47 AM Dec 13, 2024 IST | Arpita Singh

Housefull 5 की शूटिंग के दौरान Akshay Kumar हुए घायल

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल एक्टर के साथ ‘हाउसफुल 5’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। शूटिंग करते हुए अक्षय कुमार की आंख में चोट लग गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार जब अक्षय कुमार फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे, तो अचानक एक उड़ती हुई चीज उनकी आंख में जा लगी, जिसकी वजह से वो घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अभी एक्टर का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी है। वहीं अक्षय को चोट लगते ही सेट पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया, जिन्होंने एक्टर का चेकअप किया और उनकी आंख पर पट्टी बांध दी है। फिलहाल उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा गया है।

वहीं जानकारी के अनुसार अक्षय को शूटिंग करन के लिए मना कर दिया गया है. लेकिन बाकी एक्टर्स सेट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में हर कोई बस ये दुआ कर रहा है कि अक्षय जल्द से जल्द शूटिंग पर लौट आए। बता दें कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं। जिसमें अभिषेक बच्चन श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी दोबारा से देखने को मिलेंगे।

बता दें कि हाउसफुल 5 अगले साल यानि 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार के पास और भी कई बड़े फिल्में पाइपलाइन में हैं। जिसमें ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ शामिल है। इसके साथ ही उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ भी आने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Next Article