For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Akshay Kumar के फैंस को लगेगा झटका, Tiger Shroff ने इस फिल्म से किया रिप्लेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टंट और डांसिग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है। खबर आ रही है कि टाइगर ने एक और फिल्म साइन कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार को लिया जाना था लेकिन बाद में ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और अब इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ ने साइन कर लिया है।

10:56 AM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टंट और डांसिग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है। खबर आ रही है कि टाइगर ने एक और फिल्म साइन कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार को लिया जाना था लेकिन बाद में ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और अब इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ ने साइन कर लिया है।

akshay kumar के फैंस को लगेगा झटका  tiger shroff ने इस फिल्म से किया रिप्लेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टंट
और डांसिग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ
लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है। टाइगर की फिल्मों में उनके डांस
मूव्स और एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स पर लोग दिल खोलकर अपना प्यार लुटाते है। टाइगर
अपनी हर एक फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते है, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई टाइगर
श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2′ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब इसी बीच खबर आ
रही है कि टाइगर ने एक और फिल्म साइन कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘मिशन लॉयन‘  साइन की है। ये
फिल्म जगन शक्ति के निर्देशन में बन रही है, जिसके प्रोड्यूसर वासु भगनानी है। अब
ये फिल्म टाइगर ने तो साइन कर ली है, लेकिन फिलहाल इस फिल्म के लिए अभी किसी
हीरोइन को फाइनल नहीं किया गया है। प्रोड्यूसर वासु भगनानी का कहना है कि कुछ
एक्ट्रेसेस के नाम फाइनल हुए है, लेकिन अभी तक इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि
फिल्म में किसे लेना है। 

Akshay Kumar opens up on films not working at box office

दिलचस्प बात तो ये
है कि टाइगर श्रॉफ ने जो फिल्म ‘मिशन लायन‘ साइन की है, वो फिल्म पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि
अक्षय कुमार करने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट के
मुताबिक, इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार को लिया जाना था लेकिन बाद में ये फिल्म ठंडे
बस्ते में चली गई, लेकिन अब इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ ने साइन कर लिया है जिसके लिए
उन्होंने अपनी डेट्स भी दे दी हैं।

Tiger Shroff and Kriti Sanon starrer Ganapath to Release on 23 December  2022 but there is a Catch​- Ganapath Release Date: 23 दिसंबर को रिलीज होगी  टाइगर श्रॉफ की 'गणपत', पर एक ट्विस्‍ट है!

बता दें कि टाइगर
श्रॉफ और वासु भगनानी की साथ में ये दूसरी फिल्म है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत‘ के प्रोड्यूसर भी वासु भगनानी हैं। साथ ही बता दें कि टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘मिशन लॉयन‘
 की शूटिंग दिसंबर में लंदन में कर सकते हैं। टाइगर श्रॉफ
अब फिल्म ‘मिशन लॉयन‘  का हिस्सा है, इस बात से
उनके फैंस काफी एक्साइटेड होने वाले है।

When Tiger Shroff revealed why he changed his name from Jai Hemant Shroff |  Bollywood - Hindustan Times

टाइगर श्रॉफ के
वर्क फ्रंट की बात करे तो, टाइगर फिल्म ‘गणपत‘, ‘रैम्बो‘ और ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ में नजर आने वाले
है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×