W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Blast के बाद Al-Falah University से गायब हुए 10 से ज्यादा लोग, 3 कश्मीरी शामिल

04:47 PM Nov 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya
delhi blast के बाद al falah university से गायब हुए 10 से ज्यादा लोग  3 कश्मीरी शामिल
Al Falah University
Advertisement

Al Falah University: दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी डॉक्टरों की ‘पनाहगार’ रही फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बीते दिनों ED ने छापा मारा था, जिसमें ED ने बुधवार को यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद को गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद जवाद को 13 दिन की रिमांड पर ED को सौंप दिया.

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा

Delhi Blast
Delhi Blast (credit-sm)

बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उससे जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी से जुड़े 10 से ज्यादा लोग पिछले कई दिनों से लापता बताए जा रहे हैं. इनमें स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं और कुछ स्टूडेंस भी. हालाकि अभी तक 10 गायब लोगों के ना नाम सामने आया है और ना ही उनकी कोई तस्वीर सामने आई है. ये जरूर पता लगा है कि 3 कश्मीरी लोग शामिल हैं, जिसके बाद से गायब चेहरे अब जांच एजेंसियों की रडार पर हैं।

Delhi Blast Update: क्यों एक साथ लापता हुए छात्र और स्टाफ?

Delhi Blast
Delhi Blast (credit-sm)

क्या इनके गायब होने का दिल्ली ब्लास्ट से कोई लिंक है? उनके फोन बंद आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस इन्हें खोजने में जुटी है और इन्ही सवालों के जबाव के लिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस की टीमों ने सर्च अभियान तेज कर दी है. वहीं ED के मुताबिक सिद्दीकी का परिवार खाड़ी देशों में बसा है और वो खुद भी विदेश भागने की तैयारी कर रहा था. अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वो विदेश भागकर जांच से बच सकता थायय और सार सबूत मिटा सकता था.

जांच को लेकर ED ने क्या-क्या बताया?

ED ने कोर्ट को बताया कि 1990 के दशक के बाद अल-फलाह ग्रुप ने तेजी से तरक्की की और एक बड़ा शैक्षणिक संस्थान बन गया. इधर, जवाद के महू में बने मकान को अवैध घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. उसके बाद कैंट बोर्ड सख्ती के साथ इसे हटाने की कार्रवाई करेगा. बता दें कि जवाद का भाई हमूद हैदराबाद से रविवार को पकड़ा जा चुका है. हमूद ने 25 साल पहले निजी बैंक बनाकर महू के लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की थी.
जब से ही पूरा परिवार महू छोड़कर भाग गया था.

Al Falah University News: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा है पूरा मामला!

दिल्ली ब्लास्ट के बाद जब अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम आया व जवाद का महू कनेक्शन निकला तो पुलिस हरकत में आई और 25 साल से ठगी के मामले में फरार हमूद को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. अल फलाह यूनिवर्सिटी से अब तक डॉक्टर डॉ मुजम्मिल शकील, डॉ शाहीन सईद, यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद मस्जिद का इमाम मौलवी इस्तियाक, डॉक्टर जावेद अहमद सिद्दकी, लैब असिस्टेंट बाशीद और इलेक्ट्रिशियन शोएब गिरफ्तार हुए है.

इन डॉक्टरों को यूनिवर्सिटी कैंपस से किया गया गिरफ्तार

Al Falah University News
Al Falah University News (credit-sm)

जांच एजेंसियों ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. निसार उल हसन की डॉक्टर पत्नी और MBBS कर रही बेटी को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही हाउस अरेस्ट किया है. इसके अलावा 70 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है देखना होगा की कब तक पुलिस उन्हें पकड़ पाती है और उनसे क्या और नए खुलास हो पाते है.

यह भी पढ़ें: अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे अनंत सिंह, कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×