जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है नयी आलिया, सोशल मीडिया पर खूब बटोर रही है सुर्खिया
आलिया फर्नीचर वाला की जो एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी है। आलिया, सैफ अली खान स्टारर फिल्म‘जवानी जानेमन’से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में आलिया, सैफ की बेटी के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी।
11:33 AM Jun 16, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बीते साल बॉलीवुड में सारा अली खान , जान्हवी कपूर , ईशान खट्टर जैसे स्टार किड्स ने बॉलीवुड डेब्यू किया और इस साल भी अब तक अनन्या पांडे , तारा सुतारिया , प्रनुतन बहल जैसे स्टारकिड्स डेब्यू कर चुके है। इस साल और भी कई नए चेहरे बॉलीवुड डेब्यू करेंगे पर इन सब मे खास है आलिया।
Advertisement

Advertisement
जी हैं अब आप अगर सोच रहे है की आलिया ने तो काफी पहले बॉलीवुड डेब्यू किया हुआ है और अब वो एक नामचीन एक्ट्रेस है तो फिर दुबारा बॉलीवुड डेब्यू कैसे ? तो आपको बता दें हम आलिया भट्ट की नहीं बल्कि एक नयी आलिया की बात कर रहे है।

जी हाँ हम बात कर रहे है आलिया फर्नीचर वाला की जो एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी है। आलिया, सैफ अली खान स्टारर फिल्म‘जवानी जानेमन’से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में आलिया, सैफ की बेटी के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी।

फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए आलिया जल्द ही लंदन जाएंगी और फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सैफ और अन्य कलाकारों के साथ वक्त बिताएंगी। नितिन कक्कड़ इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में तब्बू भी हैं।

आलिया ने कहा, ‘‘मैं उनमें से हूं जिन्हें अधिक तैयारी करना पसंद है और इस वजह से मैं एक हफ्ते पहले ही लंदन चली जाऊंगी। मैं अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझना और स्क्रिप्ट को और अच्छी तरह से पढ़ना चाहती हूं। मैं प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम कर रहीं हूं जिन्हें मैं जानती हूं।

आलिया ने आगे कहा, ” जाहिर तौर पर मैं डरी हुई हूं, इस डर को कम करने के लिए नितिन सर ने सोचा कि कैमरे के सामने जाने से पहले सेट पर चीजों को अच्छे से समझ लेना ही मेरे लिए लिए बेहतर होगा।’’ यह फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी।”

Advertisement

Join Channel