एलन मस्क की ट्रंप को खुली चेतावनी, बोले - बिल पास हुआ तो अगले दिन बनाउंगा नई पार्टी
Elon Musk : टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एलन मस्क ने एक बार राष्ट्रपति के 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' की कड़ी आलोचना की है। मस्क ने ट्रंप को खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर सीनेट इस बिल को मंजूरी दे देती है तो अगले ही दिन वह 'अमेरिकन पार्टी' नाम से नई राजनीतिक पार्टी बना लेंगे। मस्क ने ट्रंप के इस बिल को पागलपन बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह आम करदाताओं पर बोझ की तरह होगा।
क्या बोले एलन मस्क?
दरअसल, बिग ब्यूटीफुल बिल को सीनेट में पास कराने के लिए लाया गया है। इसे लेकर एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए एक्स पर ट्वीट किया- "अगर यह पागलपन भरा खर्च वाला बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी बन जाएगी। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि जनता की असली आवाज उठे।"
क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल?
आपको बता दें, बिग ब्यूटीफुल बिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे और उनके चुनावी वादों को लागू करने के लिए लाया गया है। यह एक व्यापक विधेयक है जिसका उद्देश्य कर कटौती को बढ़ाना, सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाना और कुछ सरकारी कार्यक्रमों में कटौती करना है। हालांकि, इस विधेयक के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव के बारे में बहुत बहस चल रही है। एलन मस्क इस बिल का खुले तौर पर विरोध कर रहे हैं।
एलोन मस्क का दावा
एलोन मस्क का दावा है कि रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जिस विधेयक को पारित करने की कोशिश कर रहे हैं, उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप हो जाएंगे। मस्क ने कहा है कि इससे पुराने उद्योगों को फायदा होगा, लेकिन उभरते उद्योगों को इससे गंभीर नुकसान होगा। यह विधेयक ऋण सीमा को रिकॉर्ड 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाता है। अब समय आ गया है कि एक नई राजनीतिक पार्टी बने जो वास्तव में लोगों की परवाह करे।
ट्रंप और मस्क के बीच संबंध कैसे खराब हुए?
अमरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क पक्के दोस्त थे। हालांकि, अब दोनों के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने सरकारी खर्च में कटौती के लिए गठित विभाग (DOGE) में एलन मस्क को नियुक्त किया था। कुछ समय पहले ही मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से एलन मस्क ट्रंप की नीतियों पर खुलकर सवाल उठा रहे हैं। ट्रंप ने एलन मस्क के बयान पर निराशा जताई और कहा कि मस्क को 'ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम' है। अब वे ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध कर रहे हैं।
Also Read- Washington DC पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, Quad Summit होंगे शामिल