मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठे अल्बानिया के PM, देखती रह गई दुनिया, Video Viral
अल्बानिया के प्रधानमंत्री का अनोखा अंदाज, वीडियो हुआ वायरल
अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा द्वारा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का रेड कार्पेट पर घुटनों के बल बैठकर स्वागत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस अनोखे स्वागत ने यूरोपीय राजनीतिक समुदाय शिखर सम्मेलन में सभी का ध्यान खींचा और लोग इस अद्वितीय सम्मान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों अल्बानिया की राजधानी तिराना में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अल्बानिया के दौरे पर हैं। हालांकि, यूरोपीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत काफी चर्चा का विषय बन गया है। यह स्वागत किसी और ने नहीं बल्कि खुद अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने किया।
यूरोपीय शिखर सम्मेलन में हुआ कुछ ऐसा
दरअसल, जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी यूरोपीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचीं तो अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने रेड कार्पेट पर एक घुटने पर बैठकर और दोनों हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। अल्बानियाई प्रधानमंत्री द्वारा जॉर्जिया मेलोनी का इस तरह से स्वागत करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। सोशल मीडिया यूजर्स ने अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा द्वारा इस तरह से उनका स्वागत करने की तारीफ भी की है।
जमकर हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर भी लोग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ कर रहे हैं। वैसे, यह पहली बार नहीं है जब अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का घुटनों के बल बैठकर स्वागत किया हो। यूरोपीय शिखर सम्मेलन से पहले इस साल जनवरी की शुरुआत में अबू धाबी में आयोजित विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन के दौरान अल्बानियाई पीएम एडी रामा ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का उनके 48वें जन्मदिन पर घुटनों के बल बैठकर स्वागत किया था और उन्हें एक स्कार्फ भी भेंट किया था। इस दौरान पीएम रामा ने तांती ऑगुरी (हैप्पी बर्थडे) गाना गाकर मेलोनी को बधाई दी थी।
30 मई की जगह 29 मई को PM Modi का Bihar दौरा, जानें क्यों बदली तारीखें