W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Alcohol Limit in Indian Railway: क्या Train में ले जा सकते हैं शराब? जानें कितनी है Limit

शराबबंदी वाले राज्यों में ट्रेन में शराब ले जाने पर सख्त पाबंदी

07:42 AM Dec 31, 2024 IST | Prachi Kumawat

शराबबंदी वाले राज्यों में ट्रेन में शराब ले जाने पर सख्त पाबंदी

alcohol limit in indian railway  क्या train में ले जा सकते हैं शराब  जानें कितनी है limit

Advertisement

रेलवे भारतीयों के लिए सबसे बड़ा परिवहन साधन माना जाता है

Advertisement

Advertisement

इसलिए रेलवे की ओर से एक्ट 1989 के तहत शराब को लेकर कई नियम बनाए गए हैं

बात रही ट्रेन में शराब ले जाने की तो बता दें ये निर्भर करता है कि आप किस राज्य में शराब ले जा रहे हैं

दरअसल, भारत के कई राज्यों में शराबबंदी है

भारतीय संविधान के अनुसार सभी राज्यों को शराब के लिए अपने नियम बनाने की आजादी दी गई है

नागालैंड, बिहार, गुजरात और लक्षद्वीप जैसे राज्यों में शराब के सेवन से लेकर उससे जुड़ी सभी तरह की एक्टिविट पर रोक है

अगर आप इन राज्यों में शारब ले जाते हैं तो आप पर जुर्माना या फिर जेल भी हो सकती है

बात रही कि कितनी मात्रा में शराब ले जाए सकती है

ट्रेन में एक व्यक्ति 2 लीटर से ज्यादा शराब लेकर नहीं जा सकता है। साथ ही वह बोतल पूरी तरह से कवर पैक और सीलबंद होनी चाहिए

Shimla Best Tourist Places: शिमला की इन जगहों को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करें

Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×